चंदौली जिले में फिर से छिन गयी दरोगा जी की रिवॉल्वर, मारनी पड़ी अपराधी के पैर में गोली
किशोर मोनू की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दरोगा की सर्विस रिवाल्वर छीनकर की फायरिंग
एनएच-2 सवैया पट्टीदारी के पास मुठभेड़
अभियुक्त पर दर्ज हैं एक दर्जन आपराधिक मामले
जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस और कोतवाली चंदौली की संयुक्त टीम ने एक शातिर हत्यारोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त निहोर मुसहर बिहार के भभुआ जिले का रहने वाला है और उसके ऊपर हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसे लगभग एक दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उसने चोरी के दौरान एक किशोर की हत्या कर सनसनी फैला दी थी।

दरोगा की रिवाल्वर छीनकर भागने का दुस्साहस
घटनाक्रम के अनुसार, आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को थाना सैयदराजा पुलिस की टीम हत्या के मुकदमे से संबंधित अभियुक्त निहोर मुसहर को माननीय न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी। पुलिस की गाड़ी जब नेशनल हाईवे-2 (NH-02) पर ग्राम सवैया पट्टीदारी के पास पहुंची, तो वहां सड़क पर भारी जाम लगा हुआ था। जाम का फायदा उठाते हुए अभियुक्त ने अचानक सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक राम कुमार दूबे की सर्विस रिवाल्वर झपट ली और पुलिस टीम को धक्का देकर भागने लगा। अभियुक्त के इस दुस्साहस से पुलिस टीम में हड़कंप मच गया, लेकिन टीम ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए घेराबंदी शुरू कर दी।
हाईवे पर हुई घेराबंदी और जवाबी फायरिंग
पिस्तौल छीनकर भागने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय और प्रभारी निरीक्षक चंदौली संजय कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने अभियुक्त को चारों तरफ से घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। खुद को घिरा देख शातिर अपराधी निहोर मुसहर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से दरोगा की छीनी हुई पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने पहले तो बचाव किया, लेकिन लगातार फायरिंग होते देख आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी फायरिंग में एक गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
चोरी के दौरान किशोर की हत्या का था आरोप
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ की पृष्ठभूमि 15 दिसंबर 2025 की रात को तैयार हुई थी। रात के लगभग 2:00 बजे थाना सैयदराजा के तेन्दुहान (दुधारी) गांव में मुन्ना नाम के व्यक्ति के घर में 4-5 अज्ञात बदमाशों ने चोरी की नीयत से धावा बोला था। आहट सुनकर मुन्ना और उनके परिजन जाग गए और उन्होंने बदमाशों का विरोध किया। खुद को फंसता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें मुन्ना के 15 वर्षीय पुत्र मोनू को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल मोनू को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी जघन्य हत्याकांड में निहोर मुसहर मुख्य आरोपी के रूप में नामजद हुआ था।
अपराधी का लंबा इतिहास
पकड़ा गया अभियुक्त निहोर मुसहर एक पेशेवर अपराधी है। उस पर वर्ष 2004 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या (धारा 302), लूट (धारा 394), आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराएं शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल अभियुक्त को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में भर्ती कराया, जहां भारी सुरक्षा के बीच उसका उपचार चल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय और संजय कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
निहोर मुसहर उपरोक्त काआपराधिक इतिहास-
1-मुकदमा अपराध संख्या -187/2011 धारा 120बी,216,302,307,394 भादवि थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2मुकदमा अपराध संख्या-202/2011 धारा 120 बी,216,307,323,34,504 भादवि थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
3 मुकदमा अपराध संख्या-268/2012 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
4- मुकदमा अपराध संख्या-356/2012 धारा 147,323,392,504,506 भादवि रानीगंज प्रतापगढ़
5- मुकदमा अपराध संख्या-33/2008 धारा 302,394,411 भादवि थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
6- मुकदमा अपराध संख्या-37/2008 धारा 3/25 शस्त्र अधि० सैयदराजा जनपद चन्दौली।
7- मुकदमा अपराध संख्या-52/2004 धारा 379/411 भादवि सोनहन भभुआ बिहार।
8- मुकदमा अपराध संख्या-87/2005 धारा 25 बी, 26,35 शस्त्र अधि0 दुर्गावती बिहार।
9- मुकदमा अपराध संख्या-233/2006 धारा 395 भादवि भभुआ बिहार।
10- मुकदमा अपराध संख्या-436/2013 धारा 324,399 भादवि भभुआ बिहार।
11- मुकदमा अपराध संख्या-142/2015 धारा 25 बी, 26,35 शरव अधि सोनहन बिहार।
12-मुकदमा अपराध संख्या- 370/2025 धारा 103(1) बीएनएस थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






