जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसलिए सुभाष सोनकर को पुलिस ने मारी गोली, ऑपरेशन लंगड़ा में एक और बदमाश शामिल

 घायल होने के बाद जब पुलिस के लोग उसके पास गए तो उसकी पहचान सुभाष सोनकर पुत्र सकालु सोनकर के रूप में हुई। यह बिसौरी गांव का शातिर अपराधी बताया जाता है।
 

एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज

कई जिलों की पुलिस की नाक में कर चुका है दम

चंदौली में ही दर्ज हैं 7 मुकदमे

चंदौली जनपद में रेप के आरोपी सुभाष सोनकर को इसलिए पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी, क्योंकि उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह चंदौली जनपद के साथ-साथ गाजीपुर और मिर्जापुर और आसपास के अन्य जिलों में कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दे चुका था।  रविवार की भोर में जब वह अपने मोटरसाइकिल और असलहे के साथ बिहार की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान चंदौली कोतवाली पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोर में लगभग ढाई बजे के आसपास उसे मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया।

subhas sonkar in encounter

 बताया जा रहा है कि पुलिस ने जैसे ही वाजिदपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान उसे रुकने के लिए कहा तो वह मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई तो वह पैदल ही भागने लगा।  पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस पर फायरिंग शुरू करने लगा। फायरिंग करने की स्थिति में पुलिस को भी जवाबी गोली चलानी पड़ी, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

 घायल होने के बाद जब पुलिस के लोग उसके पास गए तो उसकी पहचान सुभाष सोनकर पुत्र सकालु सोनकर के रूप में हुई। यह बिसौरी गांव का शातिर अपराधी बताया जाता है। इसने होली के दिन अपने ही गांव की एक मासूम नाबालिक लड़की का रेप किया था और इसके ऊपर चंदौली कोतवाली में शनिवार को मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

subhas sonkar in encounter

बताया जा रहा है कि चंदौली कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 60/2025 धारा-  65(2) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहा था और इसको पकड़ने के लिए कई टीमें लगायी गयी थीं।

 अभियुक्त  के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस,  2 जिंदा कारतूस 315 बोर,  1 मिस कारतूस 315 बोर व  1 मोटरसाइकिल  के साथ  350 रुपए बरामद हुए हैं।

 पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चन्दौली पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। इस पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं...
 1.मुकदमा अपराध संख्या- C-28/04 धारा 143/323/325/504/506/452/493/494/496/497/498 भादवि थाना व जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या- 196/06  धारा  60/63  EX Act थाना व जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या-250/06  धारा 498A  भादवि व ¾  डीपी एक्ट थाना व जनपद चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या-181/07  धारा 3(1) उ0प्र0  गैंगेस्टर एक्ट थाना व जनपद चन्दौली
5.मुकदमा अपराध संख्या-124/07 धारा308/325/323//504/506  भादवि थाना व जनपद चन्दौली
6.मुकदमा अपराध संख्या-383/10  धारा  395 भादवि  थाना  विंसो  जनपद गाजीपुर
7.मुकदमा अपराध संख्या- 17/10  धारा- 3(1) उ0प्र0 गैगेंटर एक्ट  थाना सरायलखंसी जनपद  मऊ
8.मुकदमा अपराध संख्या- 394/10 धारा  457/381 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
9.मुकदमा अपराध संख्या- 743/08 धारा  307/401 भादवि  थाना चुनार  जनपद मिर्जापुर
10.मुकदमा अपराध संख्या-744/08 धारा 3/25 आर्म एक्ट  थाना चुनार  जनपद मिर्जापुर
11.मुकदमा अपराध संख्या- 812/08  धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेंटर एक्ट  थाना चुनार  जनपद मिर्जापुर
12.मुकदमा अपराध संख्या-42/21  धारा 452/380/411 भादवी
13.मुकदमा अपराध संख्या-39/21  धारा - 3/5ए/8 गोवध व 11 पशु क्रू0 नि0अधी0  थाना बबुरी  जनपद चन्दौली
14.मुकदमा अपराध संख्या-89/24 धारा 3(1) उ0प्र0  गैंगेस्टर एक्ट थाना बबुरी जनपद चन्दौली
15.मुकदमा अपराध संख्या- 60/2025  धारा 60/2025 धारा-  65(2) बीएनएस  व 5/6 पोक्सो एक्ट  थाना व जनपद चन्दौली।
 
इसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाली के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ निरीक्षक अपराध दुर्गेश कुमार यादव,  सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा,  उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह, अरविन्द राजभर, रामानन्द,  बिजेन्द्र सिंह, अरविन्द भारद्वाज,  आनन्द सिंह,  राना प्रताप सिंह,  विजेन्द्र सिह,  रामान्द सिह,  प्रेम कुमार सिह, मन्टू कुमार सिह, , गनेश कुमार तिवारी, सागर यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*