चंदौली पुलिस की 3 ठिकानों पर छापेमारी, 67 लीटर शराब के साथ 6 गिरफ्तार
चंदौली पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से 67.625 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है।
चंदौली और बलुआ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
67 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद
चार अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
तस्करी में प्रयुक्त वाहन UP65ED9050 जब्त
शराब तस्करी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान
जनपद चंदौली में शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, चंदौली और बलुआ थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर कुल 67.625 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से अधिकांश पड़ोसी राज्य बिहार के रहने वाले हैं।

थाना चंदौली: सर्विस लेन पर पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की खेप
7 जनवरी 2026 को थाना चंदौली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह की टीम ने थाना गेट के सामने सर्विस लेन पर वाहन संख्या UP65ED9050 को रोककर तलाशी ली।
वाहन की डिग्गी से कुल 52.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें रॉयल स्टैग, ब्लैक बकाडी, आईबी (IB), 8 PM और बीयर की बोतलें शामिल थीं। इस मामले में पुलिस ने बिहार निवासी शम्भु कुमार, शिवम, श्यामबाबू साह और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि ये तस्कर ऊंचे दामों पर शराब बेचने के लिए बिहार ले जाने की फिराक में थे।
थाना बलुआ: दो अलग-अलग छापेमारी में देशी शराब बरामद
बलुआ थाना पुलिस ने भी शराब तस्करी के खिलाफ सक्रियता दिखाई। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की।
पहली कार्रवाई लक्ष्मनगढ़ गेट के पास हुई, जहाँ संतोष यादव नामक युवक को 28 शीशी (5.6 लीटर) लेमन ब्लू अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, दूसरी कार्रवाई बलुआ कैनाल पंप नहर के पास हुई, जहाँ सुरेश चन्द्र जायसवाल को 30 शीशी (0.6 लीटर) अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सुरेश चन्द्र मूल रूप से भदोही का निवासी है जो वर्तमान में बलुआ में रह रहा था।
पुलिस टीम की तत्परता और विधिक कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर पुलिस टीमों की सराहना की है। गिरफ्तार सभी 6 अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं (धारा 60/63) के तहत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमरनाथ साहनी और कांस्टेबल बीर बहादुर यादव व सुरेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि बिहार सीमा से सटे होने के कारण चंदौली में इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






