अब बदमाशों की अपडेट लेने घर-घर जा रही है पुलिस, जिले के इन 5 दर्जन बदमाशों की हो रही निगरानी
अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान
अपराध में शामिल और धमकी देने वालों पर नजर
धमकी देने और रंगदारी करने वाले 60 व्यक्तियों को किया चिन्हित
पुलिस ने घर पर जाकर दी चेतावनी
चंदौली जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के विरूद्ध पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर रंगदारी मांगने जैसे अपराध कारित करने वाले लगभग 60 व्यक्तियों को पुलिस ने किया सत्यापन किया है। साथ ही सभी लोगों को चेताया कि अगर किसी प्रकार की कोई भी अपराध उनके द्वारा किया जाता है तो सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस की नजर उन पर हमेशा रहेगी।
उक्त अभियान के क्रम में आज जनपद के समस्त थानों के पुलिसकर्मियों को हल्का व बीट के अनुसार जिम्मेदारी देकर जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के लगभग 60 व्यक्तियों का जो पूर्व में रंगदारी मांगने जैसे अपराध कारित कर चुके है और उनके विरूद्ध सम्बन्धित थाना पर अभियोग पंजीकृत है उनका सत्यापन कराया गया ।
सम्बन्धित थाना द्वारा उक्त 60 व्यक्तियों जो पूर्व में रंगदारी मांगने जैसे अपराध कारित कर चुके है उनका सत्यापन करने के साथ सघनता से जांच किया गया उनके बाहर रहने की पुष्टि व घर पर मौजुद मिलने पर आपराधिक छवि के लोगों को पुलिस ने चेताया की किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर उनके विरूद्ध पुलिस कार्रवाई अवश्य की जायेगी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*