जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस का ऑपरेशन नॉक-नॉक, 57 हिस्ट्रीशीटरों पर कसा शिकंजा ​​​​​​​

पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि ये सभी हिस्ट्रीशीटर हत्या, लूट, रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास करने जैसी कई घटनाओं में शामिल रहे हैं और पुलिस ने इनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट  खोल रखी है।
 

एसपी आदित्य लांग्हे का फरमान लागू

हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन व निगरानी हेतु चलाया अभियान

ऑपरेशन नॉक नॉक के तहत 57  बदमाशों की मॉनिटरिंग

हिस्ट्रीशीटरों के घर घर जाकर पुलिस ने दिया ये संदेश  

चंदौली जनपद के दौरे पर आए डीआईजी वैभव कृष्ण के आदेश का असर दिखाई देने लगा है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटरों और शातिक अपराधियों की सत्यापन और निगरानी हेतु पुलिस द्वारा 14 जून की रात में ऑपरेशन नॉक नॉक चलाया गया। इस दौरान सभी अपराधियों के घर पर दस्तक देकर उन्हें दोबारा किसी भी तरह के अपराध में शामिल न होने के हिदायत दी गई। साथ ही साथ उनके ऊपर सतत निगरानी रखने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन और निगरानी हेतु चलाए गए ऑपरेशन नॉक-नॉक के दौरान जिले की पुलिस ने कुल 56 हिस्ट्रीशीटरों  और अपराधियों की चेकिंग थी। इस चेकिंग और निगरानी के दौरान सभी के घर पर जाकर स्थानीय पुलिस के लोगों द्वारा उनकी कार्यशैली का सत्यापन किया गया। साथ ही साथ आगे किसी अपराध में सम्मिलित न होने की चेतावनी दी गई। 
पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि ये सभी हिस्ट्रीशीटर हत्या, लूट, रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास करने जैसी कई घटनाओं में शामिल रहे हैं और पुलिस ने इनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट  खोल रखी है। इसीलिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में शुक्रवार रातभर चले इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने 57 कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दस्तक दी और उनकी वर्तमान गतिविधियों की गहन जांच-पड़ताल की।

पुलिस ने इन अपराधियों को सख्त हिदायत दी कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप मच गया। हर थाना रहा मुस्तैद क्षेत्रवार हुई कार्रवाई ऑपरेशन नॉक-नॉक के तहत जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों का भौतिक सत्यापन किया गया। थानों द्वारा की गई कार्रवाई इस प्रकार रही...

थाना चंदौली – 03

थाना सैयदराजा – 06

थाना कंदवा – 03

थाना अलीनगर – 03

थाना मुगलसराय – 04

थाना बबुरी – 03

थाना सकलडीहा – 03

थाना बलुआ – 04

थाना धीना – 03

थाना धानापुर – 03

थाना चकिया – 04

थाना इलिया – 02

थाना शहाबगंज – 04

थाना नौगढ़ – 04

थाना चकरघट्टा – 04


इसके अलावा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, पीडीडीयू नगर, चकिया व नौगढ़ ने भी व्यक्तिगत तौर पर 01-01 हिस्ट्रीशीटर की निगरानी की। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ चंदौली पुलिस का यह अभियान न सिर्फ अपराधियों को चेतावनी देने का एक प्रभावी माध्यम बना, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा की भावना को मजबूत किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*