जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने पकड़े कंटेनर में लदे जानवर, मौक से भाग गए ड्राइवर व पशु तस्कर

चन्दौली टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीती रात लगभग 09:00 बजे शारदा हास्पिटल के पास से एक डीसीएम UP33BT9564 पर क्रूरतापूर्ण तरीके से लदे 25 राशि गोवंशों को बरामद किया।
 

मादक पदार्थों व पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई

डीसीएम ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गए थे जानवर

पुलिस चेकिंग देख भाग गए पशु तस्कर

चंदौली कोतवाली पुलिस ने डीसीएम ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 25 गोवंशों को बरामद कर लिया है। साथ ही गाड़ी की तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे से चापड़ भी बरामद हुआ है। मौके से फरार पशु तस्करों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

 जिले के   पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार के निर्देशानुसार  चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दैली राजीव सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली चन्दौली टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीती रात लगभग 09:00 बजे शारदा हास्पिटल के पास से एक डीसीएम UP33BT9564 पर क्रूरतापूर्ण तरीके से लदे 25 राशि गोवंशों को बरामद किया। साथ ही साथ ड्राइवर की सीट के नीचे से एक अदद चापड़ भी बरामद हुआ है।

recovered animals
बताया जा रहा है कि पुलिस चेकिंग देखकर जाम व अंधेरे का फायदा उठा पशु तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। जानवरों की  बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 282/2023,  धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व धारा 4/25 आर्म एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार पशु तस्कर की पहचान एवं तलाश व गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।  
इसकी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कतोवाली के उपरनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व अमित कुमार मिश्रा के साथ-साथ सिपाही आयुष गुप्ता  व सरोज गुप्ता शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*