मुटुन हत्याकांड में 2 और आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, अब पुलिस कसेगी तगड़ा शिकंजा
मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे लोगों पर कार्रवाई तेज
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित
अब तक 5 लोगों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
चंदौली जिले के रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। अब चंदौली पुलिस की ओर से एक-एक करके सभी आरोपियों पर इनाम घोषित करके शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है। फरार चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु 25-25 हजार रुपए के इनाम की राशि घोषित कर दी गयी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई 2025 को थाना धानापुर क्षेत्रांतर्गत रायपुर गांव के रहने वाले राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव पुत्र स्व. रामकृत यादव (उम्र लगभग 60 वर्ष) की धानापुर कस्बे बस स्टैंड के पास कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उक्त घटना में थाना धानापुर पर मृतक के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या- 53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इस घटना में चिह्नित 2 और अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बिहार के भभुआ इलाके के शिवपुर गांव के रहने वाले राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व. राममूरत सिंह और अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है। इसी क्रम में दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा 25000-25000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है।
इसके पहले मामले में बताया गया था कि बलुआ थाना क्षेत्र के महुवार कला निवासी अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ पहलवान पुत्र गुलाब सिंह पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया है। वह हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में शामिल है और घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। इसके अलावा बुढ़ेपुर निवासी गोपाल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह पर पूर्व में घोषित 15,000 रुपए के इनाम को बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया गया है, जिससे उसकी गिरफ्तारी के प्रयास और प्रभावी बन सके। तीसरे अभियुक्त विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी, निवासी सिहोरी नंदगंज, गाजीपुर पर भी पुलिस द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया गया है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






