चंदौली पुलिस-आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 24.48 लीटर अवैध शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
चंदौली पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाइयों में सफलता पाई। अलीनगर में 24.48 लीटर अवैध शराब बरामद कर दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, वहीं शहाबगंज में वारंटी अभियुक्त को दबिश देकर पकड़ा गया।
पुलिस-आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
शहाबगंज में वारंटी अभियुक्त को पकड़ा
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 18 दिसंबर 2025 को अलीनगर पुलिस टीम ने आरपीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। वहीं शहाबगंज पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 58 पीस ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 एमएल), 48 पीस माउंटेन ओक टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल) और 30 पीस 8PM टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद किए गए। कुल मिलाकर 24.48 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनी कुमार (निवासी गया, बिहार) और मोहम्मद शहजाद (निवासी पटना, बिहार) के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ थाना अलीनगर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस की सख्ती और निगरानी
इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पांडेय ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में पूरी टीम ने तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने साफ किया है कि शराब तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
शहाबगंज में वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
इसी बीच 19 दिसंबर 2025 को थाना शहाबगंज पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
ग्राम रसिया निवासी चंद्रभान राम पुत्र मुराहू राम (उम्र लगभग 50 वर्ष) को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मु.नं. 245/2005 सरकार बनाम चंद्रभान राम, धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना शहाबगंज में मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभुनाथ यादव (प्रभारी थानाध्यक्ष), उपनिरीक्षक अंगद सिंह और कांस्टेबल चक्रवर्ती अजय शंकरम शामिल रहे। वारंटी अभियुक्त को न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।
प्रशासनिक निगरानी और कानून व्यवस्था
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी प्राथमिकता में है और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






