4 बदमाशों को पुलिस ने किया जिला बदर, 6 महीने के लिए जिले से तड़ीपार

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने जारी किया आदेश
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की रिपोर्ट पर एक्शन
पेशेवर और मनबढ़ अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की एक और कार्यवाही
चंदौली जिले में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 4 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं।

बताया जा रहा है कि अलीनगर, धीना, चकिया और बलुआ थाने के इन अपराधियों को 6 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई जनपद चंदौली की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

ऐसा है जिला बदर किए गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास-
थाना अलीनगर-
1.राजू यादव उर्फ राजीव यादव पुत्र प्रेमनाथ यादव नि० ग्राम जन्सो की मड़ई थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 210/19 धारा 307भादवि व 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना बलुआ
2. मुकदमा अपराध संख्या- 212/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ
3. मुकदमा अपराध संख्या- 622/19 धारा 34/307 भादवि थाना मुगलसराय
4. मुकदमा अपराध संख्या- 626/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय
5. मुकदमा अपराध संख्या- 254/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली
थाना धीना-
2.अरविन्द कुमार मौर्य पुत्र रामकुवर मौर्य निवासी ग्राम करजरा थाना धीना जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 173/16 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 106/17 धारा 3(1) उ०प्र० गैंगेस्टर एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या- 16/17 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0, 11 पशु कुरता नि0अधि0, 307 भादवि थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
4. मुकदमा अपराध संख्या- 104/18 धारा 406/418/420/465/468/471/506 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या- 93/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 3/5ए/8 गोवध० नि० अधि०, 307/429 भादवि थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
6. मुकदमा अपराध संख्या- 324/20 3(1) उ०प्र० गैगेस्टर एक्ट थाना जमानियां जनपद गाजीपुर
थाना बलुआ-
3.रामकिशोर गुप्ता उर्फ रामू पुत्र श्रीकान्त गुप्ता नि० ग्राम सराय थाना बलुआ जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 232/2024 धारा 310(2)/311 बीएनएस थाना बलुआ
2. मुकदमा अपराध संख्या- 217/2024 धारा 115(2)/121(1)/324/351(3)/352 बीएनएस व 3(1) द/3 (1) ध/3(2) 5ए एससी/एसटी एक्ट थाना बलुआ
3. मुकदमा अपराध संख्या- 108/2024 धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस व 3 (1) द/3 (1) ध/ 3 (2)5ए एससी/एसटी एक्ट थाना बलुआ
4. मुकदमा अपराध संख्या- 189/2023 धारा 294/504 भादवि थाना बलुआ
5. मुकदमा अपराध संख्या- 124/2020 धारा 323/452/504/506 भादवि व 3 (1) द ध एससी/एसटी एक्ट थाना बलुआ
थाना चकिया-
4.विमलेश यादव पुत्र रामअचल यादव नि0 भभौरा थाना चकिया, जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 43/2016 धारा 307 भादवि व 3/5ए/8 गो०नि०अधि० व क्र०नि०अधि० 11 पशु चकिया/चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 75/2019 धारा 307 भादवि व 3/5ए/8 गो०नि०अधि० क्र०नि०अधि० व 11 पशु चकिया / चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या- 76/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*