पुलिस टीम को कुचलना चाहते थे तस्कर : सैयदराजा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 7 गोतस्करों को दबोचा, 4 वाहन बरामद
चंदौली की सैयदराजा पुलिस ने एनएच-2 पर साहसिक कार्रवाई करते हुए 7 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश करने वाले इन तस्करों के कब्जे से 4 वाहन और गोवंश बरामद हुए हैं।
जेठमलपुर तिराहे के पास पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़
चेकिंग के दौरान पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की हुई कोशिश
06 राशि गोवंश के साथ 04 गाड़ियां पुलिस ने की जब्त
कौशांबी और चंदौली के रहने वाले हैं गिरफ्तार अभियुक्त
गोवध निवारण और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज
चंदौली जिले में अपराधियों और गोतस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सैयदराजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार तड़के पुलिस टीम ने जेठमलपुर तिराहे के पास घेराबंदी कर 7 शातिर गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करों ने पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में पीछा और गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों पर जिले भर में तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम 06 जनवरी 2026 की रात जेठमलपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर गोवंश लादकर बिहार की ओर जा रहे हैं।
पुलिस ने जब चार संदिग्ध वाहनों (1 पिकअप और 3 मैजिक) को रोकने का इशारा किया, तो तस्करों ने रफ्तार बढ़ाते हुए पुलिस टीम पर ही गाड़ी चढ़ा दी। पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई और तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर सभी सातों अभियुक्तों को मौके पर ही धर दबोचा।
बरामदगी और अभियुक्तों का विवरण
तलाशी के दौरान वाहनों से 06 राशि गोवंश बरामद हुए, जिन्हें क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से UP 73 T 4153 (पिकअप), UP 61 AT 3029 (मैजिक), UP 65 DT 7991 (मैजिक) और UP 67 AT 0188 (मैजिक) को जब्त किया है। इसके अलावा 07 मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
- सतीश चन्द्र (कौशाम्बी)
- कन्हई पाल (कौशाम्बी)
- शम्भू यादव (धानापुर, चंदौली)
- राजेश यादव (धीना, चंदौली)
- सुधीर राय (बलुआ, चंदौली)
- अशोक (सकलडीहा, चंदौली)
- छबिराम (सकलडीहा, चंदौली)
कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज
सैयदराजा थाना प्रभारी विन्देश्वर प्रसाद ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 08/26 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 109 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य नेटवर्क और इनके पिछले आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।
सराहनीय पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक लालधर यादव, हेड कांस्टेबल नसीरुद्दीन हुमायूं और कांस्टेबल बृजेश चौहान, शंकर प्रसाद, गौरव राय सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अधिकारियों ने पुलिस टीम की जांबाजी की सराहना की है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






