चंदौली में बेखौफ चोरों का आतंक : सूना घर देखकर तोड़ा ताला, दो अलमारी और बक्सा किया साफ
सैयदराजा में लाखों की चोरी की वारदात
रात्रि पुलिस गश्त की खुली पोल चंदौली
सूना घर देखकर चोरों ने दिया अंजाम
सोने-चांदी के आभूषण समेत नगदी चोरी
अलमारी और बक्शे का माल किया पार
चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे लगातार एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ का है, जहां बेखौफ सक्रिय चोरों के आतंक से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. चोरों ने यहां एक सूने घर को निशाना बनाया और ताला तोड़कर घर में घुस गए। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार शुक्रवार से ही घर पर मौजूद नहीं था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सुनसान घर को देखकर मौका पा लिया और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
अलमारी और बक्सों से लाखों का माल पार
घर में घुसने के बाद चोरों ने तीन कमरों में रखे बक्सों, संदूकों और अलमारियों का ताला तोड़ दिया। चोरों ने लाखों रुपये की नगदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी को अंजाम देने के बाद चोर खाली बक्सों को रूम में ही छोड़ गए। जब परिजन रविवार की सुबह घर पहुंचे तो उन्हें बिखरा हुआ सामान और टूटा ताला मिला, जिसे देखकर वे सन्न रह गए. घर में रखी नगदी और जेवरात गायब थे। इसके बाद तुरंत परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
रात्रि पुलिस गश्त पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस इलाके में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों की वारदातों ने रात्रि पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कार्रवाई करना तो दूर, ज्यादातर वारदातों में केस तक दर्ज नहीं कर रही है। इन घटनाओं से पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग की खुली पोल सामने आ गई है।
सैयदराजा में लगातार हो रही वारदातें
सैयदराजा क्षेत्र में अपराध की यह कोई नई घटना नहीं है, बल्कि यहां पहले भी गंभीर वारदातें हो चुकी हैं। उदाहरण के लिए, बीते 24 नवंबर को सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई-काजीपुर रोड स्थित शराब की दुकान के पास विवाद के बाद कुछ युवकों ने लाठी-डंडों और शराब की बोतल से पीट-पीटकर एक युवक को मार डाला था। यहां तक कि सैयदराजा पुलिस पहले इस हत्या को सड़क हादसे में मौत बताकर टालना चाहती थी। हालांकि, बाद में मृतक के पिता रामबलि से बातचीत और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन बेखौफ चोरों पर कब और कैसे कार्रवाई कर पाती है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






