ये हैं टॉप 10 अपराधी जिन पर चंदौली पुलिस ने घोषित किया 20 से लेकर 25 हजार तक का इनाम, पढ़िए पूरी लिस्ट

अपराधियों के खिलाफ चंदौली पुलिस का बड़ा एक्शन
10 वांछित अपराधियों पर घोषित हुआ इनाम
एक अपराधी पर 25,000 का इनाम
चंदौली जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चंदौली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में जनपद के कुल 10 वांछित अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है। इनमें से 9 अपराधियों पर 20-20 हजार तथा एक अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

गंभीर मामलों में लिप्त हैं अपराधी:
ये सभी अपराधी गोवध अधिनियम, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में संलिप्त हैं और लंबे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। इनाम घोषित कर आमजन से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो सके।

कोतवाली चंदौली से वांछित अपराधी:
हीरालाल (नुआव, कैमूर बिहार) - ₹20,000 इनाम
सोनू यादव (नरैली, कैमूर बिहार) - ₹20,000 इनाम
मोहम्मद नसीम (ककरा, प्रयागराज) - ₹20,000 इनाम
मोहम्मद ख्वाजा (जलालाबाद, शामली) - ₹20,000 इनाम
पद्मा (मीरपुर, खुर्जा, बुलन्दशहर) - ₹20,000 इनाम
मोहम्मद सज्जाद (कैराना, शामली) - ₹20,000 इनाम
मोहम्मद शावेज (खतौली, मुजफ्फरनगर) - ₹20,000 इनाम
एजाज (गंगो, सहारनपुर) - ₹20,000 इनाम
अजीत सरोज (नेवादा, जौनपुर) - ₹20,000 इनाम
थाना बलुआ से वांछित अपराधी:
प्रिंस कुमार उर्फ आलोक (सेमरा, बलुआ) - ₹25,000 इनाम
इस अपराधी पर बीएनएस की गंभीर धाराओं 309(4), 304(2), 308(2) और आईटी एक्ट की धारा 66ई/67 के अंतर्गत विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।
जनता से पुलिस की अपील
चंदौली पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इन अपराधियों के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस का उद्देश्य जिले में अपराध और अपराधियों का पूरी तरह से सफाया करना है और इसमें जनसहयोग अति आवश्यक है।
चंदौली पुलिस की प्रतिबद्धता
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए पुलिस निरंतर सजग और सतर्क है। फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमें गठित की गई हैं जो दिन-रात दबिश दे रही हैं। ऐसे अपराधियों पर इनाम घोषित कर आमजन से भी अपील की जा रही है कि वे पुलिस का सहयोग करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*