जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौबतपुर में ट्रक चालक के ₹1 लाख पार, सैयदराजा में ट्रक चालक की रकम चोरी

सैयदराजा के नौबतपुर में रिफ्लेक्टर लगवा रहे एक ट्रक चालक के केबिन से ₹1 लाख की नकदी गायब हो गई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस अब बिहार के ढाबों और सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

 
 

ट्रक के केबिन से एक लाख की उचक्कागिरी

रिफ्लेक्टर लगवाते समय चोरी का हुआ खुलासा

यूपी और बिहार बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट

संदिग्ध ढाबे के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबतपुर गांव के समीप एक ट्रक चालक के साथ उचक्कागिरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बिहार की ओर से माल लादकर आ रहे ट्रक चालक के केबिन से अज्ञात चोरों ने ₹1,00,000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब चालक ने ट्रक रोककर रिफ्लेक्टर लगवाया और मजदूरों को पैसे देने के लिए केबिन की ओर बढ़ा। इस सनसनीखेज चोरी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़ित की सूचना पर तत्काल डायल 112 और सैयदराजा थाने की फोर्स मौके पर पहुँच गई।

मजदूरी देने के लिए हाथ बढ़ाया तो गायब मिली रकम

पीड़ित ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह नियमित रूप से अपने ट्रक के केबिन में नकदी सुरक्षित रखता था। नौबतपुर में सुरक्षा की दृष्टि से उसने ट्रक पर रिफ्लेक्टर लगवाने का काम करवाया। काम पूरा होने के बाद जब वह मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान करने के लिए पैसे निकालने गया, तो केबिन में रखा रुपयों का बैग नदारद मिला। अपनी आंखों के सामने से एक लाख रुपये गायब देख चालक के होश उड़ गए। उसने तुरंत चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना दी।

बिहार के ढाबे से जुड़ रहे हैं चोरी के तार

सैयदराजा थाना प्रभारी ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक महत्वपूर्ण इनपुट सामने आया है। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि नौबतपुर पहुँचने से पहले उसने बिहार सीमा के भीतर एक सड़क किनारे स्थित ढाबे पर ट्रक खड़ा किया था। वहां उसने स्नान किया और भोजन किया। पुलिस को संदेह है कि या तो उचक्कों ने ढाबे पर ही वारदात को अंजाम दिया या फिर वहां से ट्रक का पीछा करते हुए नौबतपुर में मौका पाकर हाथ साफ कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए सैयदराजा पुलिस अब तकनीक का सहारा ले रही है। पुलिस टीम ने नौबतपुर के आसपास और बिहार स्थित उस ढाबे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है जहाँ चालक रुका था। थाना प्रभारी का कहना है कि चालक के बयानों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी ने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*