जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पांच किलो नकली सोना के साथ बिहार में पकड़ा गया चंदौली जिले का ठग शिवकमल पांडेय

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show बिहार की कैमूर पुलिस ने पांच किलो नकली सोना के साथ यूपी के एक ठग को रविवार को शहर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित शिवकमल पांडेय चंदौली जिला स्थित कंदवा थाना क्षेत्र के दैथा गांव का निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस ने उसके पास से 46 हजार 500
 
पांच किलो नकली सोना के साथ बिहार में पकड़ा गया चंदौली जिले का ठग शिवकमल पांडेय

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

बिहार की कैमूर पुलिस ने पांच किलो नकली सोना के साथ यूपी के एक ठग को रविवार को शहर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित शिवकमल पांडेय चंदौली जिला स्थित कंदवा थाना क्षेत्र के दैथा गांव का निवासी बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस ने उसके पास से 46 हजार 500 रुपया भी बरामद किया गया है। वह तांत्रिक बनकर किसी के घर के दरवाजे पर दस्तक देता और उसके घर के अंदर जमीन में सोना गड़े होने की बात बताकर उसकी खुदाई कराता और मौका देख उसके पास उपलब्ध नकली सोना लोगों को देकर उनसे पैसा ऐंठने का काम करता था।

जानकारी के अनुसार, चैनपुर में भी इसी तरह का झांसा देकर एक लाख रुपया हड़पने का काम तांत्रिक कर चुका था। दोबारा पुलिस के जाल में फंस गया। बताया गया है कि पांच किलो असली सोने की कीमत करीब दो करोड़ रुपए होगी।

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार ठग के पास से नकली सोना की 60 लरी चेन, 49 पीस चेन, 28 पीस कंठीमाला, 15 पीस मोटी चेन वाली कंठीमाला, 27 पीस मोती दाना की माला, 20 पीस चिपटा चेन, 13 पीस हार व 293 पीस सिक्का बरामद किया गया है।

एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित करके मामले के बारे में जानकारी दी। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 2 फरवरी को चैनपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर तेनौरा निवासी मनोज शर्मा से एक तांत्रिक द्वारा ठगी की गई है। मनोज द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी गई।

तांत्रिक शिवकमल दो फरवरी को मनोज के घर आया और बोला कि तुम्हारे घर में 20 करोड़ रुपयों की संपत्ति है, जो मिट्टी के नीचे हण्डा के अंदर गड़ी है। मनोज के पूछने पर तांत्रिक ने बोला कि जांच करनी होगी। इसके लिए एक लाख रुपया देना होगा। मनोज ने उस तांत्रिक को एक लाख रुपया दे दिया। तांत्रिक द्वारा मनोज के बंद कमरे में जप करने लगा। थोड़ी देर बाद वह दरवाजा खोलकर बाहर निकला और बोला कि तुम्हारे घर में सोना उपर आ गया है, मिट्टी खोदकर निकाल लो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*