जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नीट 2024 में खेल का एक नमूना ये भी, 80 लाख में सेटिंग से होना था एडमिशन, अब 18 लाख की ठगी

एक महिला ने एक फर्म के संचालक पर जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बेटी का एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 18 लाख ठगने का आरोप लगाते हुए लखनऊ के गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। 
 

बेटी को MBBS  में दाखिला दिलाने का सपना

एडमिशन के नाम पर 18 लाख की ठगी

चंदौली जिले की महिला बनी है शिकार

 जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 80 लाख में होना था एडमिशन

 

चंदौली जिले की एक महिला ने एक फर्म के संचालक पर जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बेटी का एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 18 लाख ठगने का आरोप लगाते हुए लखनऊ के गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। 

आपको बता दें कि चंदौली के मुगलसराय स्थित सिद्धार्थपुरम कॉलोनी की दीपिका विश्वकर्मा को बेटी स्वाति का दाखिला एमबीबीएस में कराना था। इसी बीच दीपिका को इंदिरानगर के लेखराज मार्केट स्थित सहारा कॉम्प्लेक्स श्रीत कैरिअर गाइड सर्विसेज के बारे में जानकारी हुई। संपर्क करने के बाद उनकी मुलाकात सेंटर के संचालक अनिल कुमार यादव से हुई। 

दीपिका के मुताबिक, अनिल ने उनकी बेटी का दाखिला जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कराने का झांसा देते हुए 80 लाख रुपये मांगे। इस संबंध में उनकी किसी से मुलाकात भी कराई। झांसे में आकर दीपिका ने 45 लाख अनिल के खाते में व 15 लाख नकद दे दिए, लेकिन बेटी का दाखिला नहीं हुआ। इस पर उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने 42 लाख लौटा दिए, लेकिन 18 लाख नहीं दिए। 


इसलके बाद पैसे की लेन देन में हेरापेरी की शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से की है। इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने आरोपी अनिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उनके साथ हुए इस तरह की धांधली से स्वाति के परिजन बहुत परेशान है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*