नौगढ़ में PAC कांस्टेबल ने हाईस्कूल की छात्रा से की छेड़खानी, खींच कर ले जा रहा था पीएसी कैंप
दलित किशोरी के चिल्लाने पर खुली पोल
कैम्प में भागा आरोपी
मोबाइल गिरने से उसकी हुई पहचान
पास्को और एससी -एसटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा
थाना नौगढ़ क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सोमवार को सायं काल घर से शौच करने खेत में गई थी। वापस आते समय मुंह बांधकर बुरी नीयत से पहले से खड़ा अरविंद यादव नामक कांस्टेबल नाबालिग किशोरी को पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी किशोरी को दूष्कर्म के लिए कैम्प में ले जाने की कोशिश की। भागने के दौरान उसका मोबाइल गिर गया। नंबर की जांच की गई तो वह अरविंद यादव के नाम की सिपाही निकला, जो पीएसी में कांस्टेबल के रूप में तैनात है।
नाबालिग किशोरी के शोर मचाने पर गांव के लोगों को आता देख कांस्टेबल धमकी देते हुए भाग गया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को बताया कि आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*