जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाजार में आने वाली महिलाओं को छेड़ने वाला प्रिंस शर्मा अरेस्ट, धीना पुलिस ने भेजा जेल

वहीं पुलिस ने तत्काल उसे देखकर गिरफ्तार कर थाने ले आयी तथा उस युवक द्वारा किए जा रहे अपराध के लिए मुकदमा अपराध संख्या 116/2023 आईपीसी की धारा 294 के तहत दर्ज करके कार्रवाई की गयी।
 

सड़क पर महिलाओं के साथ करता था छेड़खानी

धीना पुलिस ने बाजारह से दबोचा

अमड़ा गांव का रहने वाला है गिरफ्तार युवक


चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के निर्देशन में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के कुशल प्रवेक्षण में धीना थाना पुलिस ने स्थानीय स्टेशन रोड स्थित तिराहे के पास एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े युवक को धर दबोचा। यह महिलाओं से छेड़खानी कर रहा था।

धीना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर में 12 बजे के करीब प्रिंस शर्मा पुत्र राम लाल शर्मा निवासी ग्राम अमड़ा थाना कंदवा को पकड़ा है, जो सड़क से आती जाती लड़कियों के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करता था। लोगों की शिकायत पर जब धीना पुलिस की नजर भ्रमण के दौरान उस युवक पर गयी तो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।

वहीं पुलिस ने तत्काल उसे देखकर गिरफ्तार कर थाने ले आयी तथा उस युवक द्वारा किए जा रहे अपराध के लिए मुकदमा अपराध संख्या 116/2023 आईपीसी की धारा 294 के तहत दर्ज करके कार्रवाई की गयी।

इस छेड़खानी करने वाले युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह व उप निरीक्षक राजेश कुमार राय शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*