दो युवकों ने 13 वर्षीय नाबालिक लड़की को छेड़ा, थाने में आयी तहरीर
लड़की के साथ धान के खेत में छेड़छाड़
अलीनगर थाने में पीड़ित परिवार ने दी तहरीर
खेत में उठाकर ले गए थे गांव के लड़के
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ उसी गांव के दो युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लड़की के परिवार द्वारा मामले को लेकर पहले 112 पर शिकायत की गई। वहीं परिवार के लोगों ने लिखित तहरीर लेकर अलीनगर थाने में भी मामला दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र एक गांव की साढे 13 साल की नाबालिक लड़की ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार की शाम 7 बजे दरवाजे पर खड़ी थी। इतने में गांव ही दो युवक उसके पास आए और उसको जबरदस्ती उठाकर धान के खेत में ले गए। इसके बाद दोनों उसके साथ छेड़खानी करने लगे। हालांकि उसके द्वारा शोर मचाने पर वे वहां से भाग गये।
इसके बाद पीड़ित लड़की ने परिवार वालों को पूरी घटना के बारे में बताया तो उन्होंने 112 पर कॉल करके शिकायत की। नाबालिक लड़की के परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात में अलीनगर थाने पर लिखित तहरीर दी है। अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है।
वहीं इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया कि लड़की के द्वारा प्रार्थना पत्र थाने पर अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं नहीं दिया गया। अगर शिकायत आती है तो एफआईआर दर्ज करके तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*