बारी-बारी दो को डंस चुका है घर में छिपा जहरीला सांप, बच्चे की मौत, महिला की हालत गंभीर
चंदौली जिले में बारिश के मौसम के बाद जहरीले सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। एक के बाद एक घटनाएं अक्सर प्रकाश में आती जा रही हैं। ताजा मामला सकलडीहा तहसील क्षेत्र के दिवाकरपुर गांव का बताया जा रहा है
बारिश के मौसम के बाद जहरीले सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ने लगी
चंदौली जिले में बारिश के मौसम के बाद जहरीले सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। एक के बाद एक घटनाएं अक्सर प्रकाश में आती जा रही हैं। ताजा मामला सकलडीहा तहसील क्षेत्र के दिवाकरपुर गांव का बताया जा रहा है, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी है।
बताया जा रहा है कि दिवाकरपुर गांव के निवासी सुनील कुमार राय का पुत्र मनजीत राय (8 वर्ष) अपने घर में खेलने का सामान ले रहा था, तभी जहरीले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया। लोगों का कहना है कि सांप ने बच्चे को एक बार नहीं चार बार में चारों अंगुलियों में डंसा था। इससे उसकी मौके पर ही सर्पदंश से मौत हो गई। वहीं परिजनों ने मृत बालक का बलुआ घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
उसी परिवार की रिश्तेदारी में आई हुई महिला गीता देवी को दूसरे दिन फिर वहीं पर सर्प ने डस लिया तो उसकी भी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों ने उसे तत्काल सकलडीहा निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए, जहां इलाज के बाद हालत सही बताया जा रही है।
इसके बाद लोगों ने सांप को निकालने के लिए बिहार से संपेरा बुलाया गया है, लेकिन अभी तक सांप पकड़ में नहीं आया है, जिससे घर परिवार के लोगों में दहशत में हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*