पोल्ट्री फार्म में लगे इन्वर्टर के करेंट से बालक की हुई मृत्यु
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा चकियवा गांव में गोबर्धन यादव की मुर्गी फार्म है । उसमें इन्वर्टर के करेंट से प्रियांशु यादव 9 वर्ष की मृत्यु हो गयी है ।
इन्वर्टर के करेंट से बालक की हुई मृत्यु
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के सिलौटा चकियवा गांव में गोबर्धन यादव की मुर्गी फार्म है । उसमें इन्वर्टर के करेंट से प्रियांशु यादव 9 वर्ष की मृत्यु हो गयी है ।
बता दें कि रविवार की सुबह पोल्ट्री फार्म में गोवर्धन यादव मुर्गियों को चारा देने के लिए फार्म में घुसे पीछे से प्रियांशु भी घुस गया । फार्म में पिता गोवर्धन मुर्गियों को चारा डाल कर लौटे तो देखा प्रियांशू इन्वर्टर के तार के करेंट से मूर्छित होकर जमीन पर पड़ा था। आनन फानन में पिता गोवर्धन ने कमालपुर निजी चिकित्सालय में ले गए । जहाँ चिकित्सको ने प्रियांशू को मृतक घोषित कर दिया । देर शाम प्रियांशू को गुरैनी घाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन के दो पुत्र है। बड़ा पुत्र प्रियांशू व छोटा पुत्र शिवम 5 वर्ष है । पुत्र की मृत्यु से घर मे सन्नाटा छाया हुआ है । मा का रो रो बुरा हाल रहा ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*