जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पैसा चोरी करने वाले चोर को बलुआ पुलिस ने पकड़ा, चोरी के पैसे भी बरामद

27 सितंबर 2024 को वादिनी मुकदमा के घर में घुस कर अभियुक्त अवनीश कुमार पुत्र छब्बू राम निवासी सुरतापुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली द्वारा बक्से में रखा 2000 रूपया चोरी कर लिया गया।
 

चोरी करने वाले अभियुक्त को बलुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोर्ट में पेश करके भेज दिया जेल

घर में घुसकर की थी चोरी

चंदौली जिले में बलुआ पुलिस द्वारा  चोरी के 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा ₹2000 की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें से चोरी के 1200 रुपये बरामद हो गए हैं।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध 175/24 धारा 305 बीएनएस के वांछित अभियुक्त अवनीश कुमार पुत्र छब्बू निवासी ग्राम सुरतापुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को बाबा फलाहारी हनुमान मंदिर के पास ग्राम सराय बलुआ से चोरी किये गये 1200 रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

आपको बता दें कि 27 सितंबर 2024 को वादिनी मुकदमा के घर में घुस कर अभियुक्त अवनीश कुमार पुत्र छब्बू राम निवासी सुरतापुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली द्वारा बक्से में रखा 2000 रूपया चोरी कर लिया गया।  जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय  पर मुकदमा अपराध संख्या- 175/24 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कर टीम गठित कर तलाश की जा रही थी कि आज अभियुक्त अवनीश को चोरी किए गये 1200 रूपयों के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार वाराणसी भेजा जा रहा है।  

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, कांस्टेबल प्रवीण यादव, कांस्टेबल पवन कुमार सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*