जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने चोरी के वांछित शातिर चोर को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ अवैध असलहा

यह सामान वह औने-पौने दाम में राहगीरों को बेच देता था। अगस्त में अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव स्थित शिव मंदिर और मसौनी गांव की काली माता मंदिर से भी चोरी की गई।
 

बलुआ पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया

चोरी के माल की बिक्री से बरामद ₹11,400

अभियुक्त के पास से मिला अवैध असलहा

315 बोर का फायरशुदा कारतूस बरामद

चंदौली जनपद के थाना बलुआ पुलिस ने चोरी के कई मुकदमों में वांछित चल रहे शातिर चोर रोहन पुत्र दिनेश निवासी पूरा गनेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी 04 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3.20 बजे नाथूपुर तिराहा से की गई। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध असलहा 315 बोर, 01 फायरशुदा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस और चोरी के माल की बिक्री से प्राप्त ₹11,400 बरामद किए गए।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष अतुल कुमार की टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में रोहन ने बताया कि उसने अपने गांव के साथी भोला, आकाश और अन्य के साथ मिलकर विभिन्न घरों और मंदिरों में चोरी की थी। जुलाई में धीना थाना क्षेत्र के बैरिक कला मेन रोड पर छत के रास्ते घुसकर उसने गहने और ₹5,000 चोरी किए। यह सामान वह औने-पौने दाम में राहगीरों को बेच देता था। अगस्त में अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव स्थित शिव मंदिर और मसौनी गांव की काली माता मंदिर से भी चोरी की गई।

अवैध असलहे के बारे में पूछे जाने पर रोहन ने बताया कि चोरी करने जाते समय सुरक्षा के लिए यह अपने पास रखता था।

गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार, चौकी प्रभारी अमित सिंह चौकी मारूफपुर, अमित कुमार मिश्रा चौकी मोहरगंज, हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह और कांस्टेबल अल्ताफ अहमद की टीम शामिल रही।

रोहन के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से पंजीकृत हैं, जिनमें धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 380/411/457 भादवि, 331(4)/305(a)/317(2) बीएनएस सहित अन्य मामले शामिल हैं। अब पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्यवाही कर रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*