मुगलसराय पुलिस ने पकड़ा चोरों का गैंग, चोरी की योजना बना रही 5 महिलाएं अरेस्ट
मुगलसराय पुलिस का खुलासा
5 महिलाओं के साथ व एक बच्चा अरेस्ट
जानिए कैसे चोरी की घटना को अंजाम देता था पूरा गैंग
चंदौली जिले की थाना मुगलसराय पुलिस एन्टी रोमियो टीम द्वारा चोरी की योजना बना रही 05 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इन अभियुक्ताओं द्वारा भीड़ भाड़ वाली जगह पर पर्स, गहने और पैसे की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता हैं । सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर महिला पुलिस टीम द्वारा उचक्का गिरी करने वाली पांच महिलाए व एक बाल अपचारी को साहूपूरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना मुगलसराय पर मुकदमा अपराध संख्या 415/2024 धारा 313 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि पाँच महिलाए व एक बाल अपचारी जो साहूपूरी मोड़ पर वाहन के इन्तजार में खड़ी होकर उचक्का गिरी, सवारी वाहन मे बैठी अन्य महिलाओ को उलझाकर चोरी करने की योजना बना रही है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम व एन्टी रोमियो टीम को साथ लेकर अपने अपने वाहनो से अलग अलग दिशा मे मुखबीर के बताये हुये स्थान पर पहुंची तो एक स्थान पाँच महिलाये व एक बच्ची एक गुट बनाकर खड़ी थी अचानक पुलिस टीम को देखकर पाँचों महिलाए घबड़ाकर भागने लगी तत्पश्चात महिला पुलिस टीम द्वारा घेरबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान पाँचो महिलाओ की पहचान क्रमशः 1.गुड्डी पत्नी विशाल हरिजन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बढ़हलगंज जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष के पास से 300 रुपया बरामद हुआ। 2.अमृता पत्नी अरुण हरिजन निवासी ग्राम मनिकापुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष के पास से 410 रुपया बरामद हुआ। 3.आरती पत्नी अजीत हरिजन निवासी ग्राम मनिकापुर थाना घोषी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष के पास से 210 रुपया बरामद हुआ। 4.चांदनी पत्नी रवि निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया उम्म्र 25 वर्ष व 5. मंजू पत्नी पिन्टू निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया उम्र 40 वर्ष के पास से 310 रुपया बरामद हुआ। के साथ बाल अपचारी के पास से 220 रुपया बरामद हुआ। गिरफ्तारी के आधार पर थाना मुगलसराय पर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पूछताछ के दौरान महिलाओ द्वारा संयुक्त रुप से बताया गया कि हम लोग भीड़-भाड़ से पर्स जेब व आटो एवं टोटो मे बैठी महिलाओ को बातो में उलझाकर उनके पैस निकाल लेते है। त्यौहार का समय चल रहा है इसीलिए भीड़-भाड़ वाले मंदिर अथवा बाजारो मे जाकर चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया। इस तरह महिने भी मे 02 से 02.5 लाख रुपया पा जाते है। जिसे हम लोग आपस में बांट लेते है। यही हमारी आजीविका का साधन है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन गुप्ता, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार अंचल तथा हेड कांस्टेबल शशि किरण राय व महिला होमगार्ड कुसुम कला सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*