जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक चालक व खलासी को बंधक बनाकर लूटी गयी कोयला लदी ट्रक, लुटेरे ट्रक लेकर हुए फरार

सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर पर ट्रक में सो रहे ट्रक चालक व खलासी को बंधक बनाकर कोयला लदी ट्रक लेकर लुटेरे  फरार  हो गए हैं।
 

यूपी बिहार बार्डर पर हुयी घटना

सैयदराजा पुलिस को लुटेरों ने दी तगड़ी चुनौती

ट्रक मालिक ने दी ट्रक ड्राइवर व खलासी के खिलाफ तहरीर

 आखिर कौन ले गया कोयले की गाड़ी

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर पर ट्रक में सो रहे ट्रक चालक व खलासी को बंधक बनाकर कोयला लदी ट्रक लेकर लुटेरे  फरार  हो गए हैं। सैयदराजा पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच जुट गई है।

बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही चेक पोस्ट के आसपास ट्रक चालक व खलासी खाना खाकर सो रहे थे। तभी  कुछ लुटेरों द्वारा ट्रक चालक व खलासी के हाथ पैर को बांधकर ट्रक से बाहर फेंक कर ट्रक लेकर फरार हो गए।  इस घटना की सूचना जैसे ही सैयदराजा पुलिस को हुई तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 
वहीं इस मामले में ट्रक मालिक द्वारा खलासी व ड्राइवर के खिलाफ तहरीर देकर ट्रक चोरी करने का मामला दर्ज कराया जा रहा है। वहीं पुलिस की टीमें सर्विलांस के जरिए जांच पड़ताल में जुट गयी हैं।

वहीं इस संबंध में ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह जब खाना बनाकर खाकर खलासी के साथ ट्रक में सो रहे थे तभी कुछ लोग आए और उनके ऊपर कंबल फेंक कर असलहा सटा कर जान से मारने की धमकी देते हुए बाहर निकाला और गाड़ी लेकर फरार हो गए। दोनों ने कहा कि जान से मार देने की धमकी के बाद हम लोग कुछ देक चुप रहे। उसके बाद हम दोनों को ट्रांसफर ट्रक से बाहर फेंककर ट्रक लेकर फरार हो गए हैं। 

इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि  ट्रक मालिक द्वारा ट्रक ड्राइवर व खलासी के खिलाफ ट्रक चोरी की तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*