जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आबकारी इंस्पेक्टर हैं या गुंडा, कार्यालय बुलाकर करते हैं मारपीट, देते हैं गाली

आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ओझा के बुलावे पर 5 अक्तूबर को जब सेल्समैन प्रदीप गुप्ता कार्यालय पहुंचा, तो इंस्पेक्टर और उनके सहयोगी ने सेल्समैन के गालीगलौज और अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने रॉड से जमकर पिटाई की।
 

आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ओझा के खिलाफ शिकायत

इंस्पेक्टर के सहयोगी सुशील कन्नौजिया भी शामिल

रसूलपुर मोहरगंज स्थित देशी शराब की दुकान का है मामला

 

चंदौली जिले की सकलडीहा सर्किल के आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ओझा और सुशील कन्नौजिया के खिलाफ शराब की दुकान के सेल्समैन ने मारपीट व गाली गलौंच करने का मुकदमा दर्ज कराया है। चंदौली कोतवाली में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में विवेचना शुरू कर रही है।

पीड़ित सेल्समैन ने तहरीर देकर बताया है कि विगत 27 सितंबर को आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ओझा रसूलपुर मोहरगंज स्थित देशी शराब की दुकान पर पहुंचे। वहां उनकी किसी बात को लेकर सेल्समैन प्रदीप कुमार गुप्ता से कहासुनी हो गई। इसके बाद 4 अक्तूबर को आबकारी इंस्पेक्टर के सहयोगी सुशील कन्नौजिया ने सेल्समैन को फोन कर रजिस्टर के साथ जिला आबकारी कार्यालय में तलब कर लिया।

Complaint against excise inspector

आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ओझा के बुलावे पर 5 अक्तूबर को जब सेल्समैन प्रदीप गुप्ता कार्यालय पहुंचा, तो इंस्पेक्टर और उनके सहयोगी ने सेल्समैन के गालीगलौज और अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने रॉड से जमकर पिटाई की। यही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए कार्यालय भगा दिया।

इस  घटना के बाद सेल्समैन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के साथ ही सदर कोतवाली में आबकारी इंस्पेक्टर और कर्मचारी के खिलाफ तहरीर दे दी। इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सेल्समैन के साथ मारपीट के आरोप में सकलडीहा सर्किल के आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ओझा और सुशील कन्नौजिया के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*