जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुटुन हत्याकांड: अदालत ने नहीं दी रिमांड, पुलिस को करनी होगी आगरा में जाकर पूछताछ

इनाम घोषित होने के बाद आगरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गोपाल सिंह को आगरा से गिरफ्तार किया गया। इसके दो दिन बाद धानापुर पुलिस ने अभिषेक को भी गिरफ्तार कर लिया।
 

हत्या के आरोपी गोपाल सिंह चंदौली कोर्ट में हुए पेश

भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुयी पेशी

चंदौली पुलिस को नहीं मिली रिमांड

चंदौली जिले के धानापुर में हुए चर्चित राजकुमार यादव उर्फ मुटुन हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को चंदौली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर जिले में लाया है। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट से रिमांड की अनुमति नहीं मिली। अब पुलिस को बयान लेने के लिए आगरा जाना पड़ेगा।

बताते चलें कि कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सैयदराजा सदर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम सहित कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया था। गौरतलब है कि एक मई को धानापुर में राजकुमार यादव उर्फ मुटुन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गोपाल सिंह, उसके मामा राघवेंद्र और अभिषेक को नामजद किया गया था। काफी तलाश के बावजूद आरोपियों के हाथ न लगने पर पुलिस ने तीनों पर इनाम घोषित किया था।

इनाम घोषित होने के बाद आगरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गोपाल सिंह को आगरा से गिरफ्तार किया गया। इसके दो दिन बाद धानापुर पुलिस ने अभिषेक को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि मुख्य आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई थी, जो मंजूर नहीं हुई। अब पुलिस आगे की पूछताछ के लिए आगरा जाकर बयान लेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*