सकरारी में हुई हत्या के आरोपी को धानापुर पुलिस ने पकड़ा, टीम को मिला इनाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
क्राइम ब्रांच और धानापुर पुलिस में ट्यूवेल पर सोए किसान की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए हत्या में सामिल शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 14 फरवरी की रात को धानापुर थाना के सकरारी गांव में ट्यूवेल पर सोए देवी चरण की कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए इसमें शामिल मोहित सिंह उर्फ रिंकू पुत्र राम भवन सिंह निवासी सिकंदरपुर, करंडा, गाजीपुर को तकनीकी व धरातलीय सूचना के आधार पर नगवा घाट से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही हत्या में प्रयुक्त 32 बोर का पिस्टल भी बरामद किया ।
आरोपित के खिलाफ चंदौली, वाराणसी व मीरजापुर के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि 14 फरवरी की रात गांव के सिवान में पंपिग सेट के कमरे में सोए देवीचरण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वृद्ध को पिस्टल व राइफल से पांच गोलियां मारी गई थीं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। जांच में पता चला कि गंवईं राजनीति के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
सोमवार की शाम मुखबिर से पता चला कि एक आरोपित धानापुर के नगवां गंगा घाट पर मौजूद है। इस पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देख वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर गाजीपुर जनपद के करंडा क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ जनपद के धानापुर थाने में दो, वाराणसी के रामनगर में तीन, मीरजापुर के अदलहाट में एक और गाजीपुर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है। उसने पुलिस की पूछताछ में हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
इस मामले में शामिल दो अपराधी पंकज सिंह तथा चंद्र भूषण सिंह पहले ही आत्मसमर्पण कर जेल जा चुके। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*