जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे शराब, चंदौली पुलिस ने दबोचे दो शराब तस्कर

असलहे व शराब के साथ दो अरेस्ट, बिहार में शराब बेचने का करते हैं काम, कई पेटी शराब हुयी बरामद
 
जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सदर कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम जिला अस्पताल के समीप नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया था। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इनके पासे से असलहा के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।


एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सदर कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस क्रम में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी की तरफ से एक कार से दो व्यक्ति अवैध शराब लादकर बिहार जा रहे हैं। इसकी जानकारी होते ही हरकत में आयी पुलिस टीम ने जिला अस्पताल के समीप नेशनल हाईवे पर घेरेबंदी कर दिया। पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे।   

 sharab taskar arrested

 

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने कार सवार दोनों तस्करों को दबोच लिया। पकड़े गए तस्करों में बिहार के रामगढ़ निवासी प्रिंस कुमार व सासाराम निवासी हरेंद्र पासवान शामिल हैं। वाहन की तलाशी के दौरान 17 पेटी अंग्रेजी शराब व 5 पेटी देशी शराब बरामद हुई। वहीं प्रिंस कुमार के पास से 315 बोर का तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस व मोबाइल मिला है। फिलहाल दोनों तस्करों को आबकारी व आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*