असलहे के साथ पकड़े जाने पर जेल गया शातिर अपराधी काजू
अलीनगर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को दबोचा
एकौनी जाने वाले रास्ते से हुयी गिरफ्तारी
मुगलसराय थाने के मन्नापुर गांव का रहने वाला है काजू
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के दौरान आला अधिकारियों के निर्देश पर मुखबिर की सूचना से मिली जानकारी के आधार पर कारतूस और तमंचे के साथ एक साथी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
अलीनगर पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे के पास के एकौनी जाने वाले रास्ते से अलीनगर पुलिस ने एक शातिर अपराधी काजू पुत्र श्याम जी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह 23 वर्षीय शातिर अपराधी मुगलसराय थाने के मन्नापुर गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद इसके पास से तलाशी के दौरान 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसकी गिरफ्तारी के बाद मुगलसराय थाने में मुकदमा पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने के बाद अलीनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया शातिर अपराधी आसपास के कई जिलों में सक्रिय है। इसके खिलाफ पड़ोसी मिर्जापुर जनपद में भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय के अलावा उप निरीक्षक अमित सिंह और मोहम्मद जावेद सिद्दीकी के साथ कांस्टेबल अमित यादव और होमगार्ड कुबेर प्रसाद व प्रदीप कुमार तिवारी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*