जिले के 2 शातिर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, कुर्की की संपत्ति पर पुलिस की पड़ गयी है नजर
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ऑपरेशन
दो लग्जरी वाहन कुर्क करने की तैयारी
गाड़ियों की कुल कीमत 41 लाख रुपये
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में धानापुर थाना पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी चारपहिया वाहनों को कुर्क करने की तैयारी कर ली है। इनकी कुल अनुमानित कीमत 41 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई धारा 107(1) बीएनएसएस के तहत की जाने वाली है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण, एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआईजी परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता की टीम ने यह सफलता हासिल की।
पहला मामला : स्विफ्ट डिजायर की कुर्की
थाना धानापुर में दर्ज मुकदमा संख्या 89/2025, धारा 111(2), 318(2), 336(3), 338, 339 बीएनएसएस में आरोपी निसार अहमद और उनकी पत्नी यासमीन निशा पर आरोप है कि उन्होंने अपराध से आय अर्जित की। जांच में पाया गया कि उनके पास मौजूद स्विफ्ट डिजायर कार (UP 67 AC 0898) की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये है। पुलिस ने इसे धारा 107(1) बीएनएसएस के तहत कुर्क कर लिया।
दूसरा मामला : फॉर्च्यूनर वाहन कुर्क
थाना धानापुर में ही दर्ज एक अन्य मुकदमा संख्या 53/2025, धारा 103(1), 190, 191(2), 191(3), 352, 61(2), 351(3), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 317(2) बीएनएसएस और 07 किलोग्राम एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामले में आरोपी राघवेंद्र प्रताप सिंह का नाम सामने आया। उनके पास मौजूद फॉर्च्यूनर (UP 65 CA 3378) की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई गई, जिसे कुर्क कर लिया गया।
कुल 41 लाख की संपत्ति जब्त
पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों में कुल 41 लाख रुपये की संपत्ति अपराध से अर्जित पाई गई। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अपराध से होने वाले आर्थिक लाभ पर रोक लगाई जा सके।
मामले में संबंधित धाराओं के तहत न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गई है और कुर्की की विधिक प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध से जुड़ी कोई भी संपत्ति जब्त करने में वे पीछे नहीं हटेंगे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






