जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बनारस में लूट करने वाले चंदौली के बदमाश मुकुल शर्मा को लगी गोली, पुलिस ने दबोचा

शातिर  बदमाश मुकुल शर्मा बलुआ इलाके के रामगढ़ गांव का रहने वाला है। वह भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में कारोबारी से लूट के मामले में वांछित चल रहा था।
 

रामनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल

सर्राफा व्यवसायी और उसके बेटे पर गोली मारने का आरोपी

लूट के मामले में चल रहा था वांछित

चंदौली जिला के रहने वाले एक शातिर बदमाश को वाराणसी पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस में एक सर्राफा व्यवसायी और उसके बेटे पर गोली मारकर ज्वेलरी लूटने के मामले में गिरफ्तार किया है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में कारोबारी और  उसके बेटे पर गोली मारकर ज्वेलरी  लूटने वाले शातिर  बदमाश मुकुल शर्मा को वाराणसी जिले की पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। उसके पास से पिस्तौल व बाइक के साथ और सामान बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि शातिर  बदमाश मुकुल शर्मा बलुआ इलाके के रामगढ़ गांव का रहने वाला है। वह भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में कारोबारी से लूट के मामले में वांछित चल रहा था।

मामले में पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह रामनगर थाना क्षेत्र इलाके में चेकिंग के दौरान बाइक सवार  मुकुल शर्मा कहीं जा रहा था। इसी दौरान जब पुलिस ने चेकिंग करते हुए उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और हाईवे की ओर भागने लगा।

इसके बाद रामनगर इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने घेराबंदी करके जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लगी और बाइक समेत में जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार  कर उसको अस्पताल में भर्ती कराया और उस पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*