जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, साहिल यादव हुआ गिरफ्तार, पैर में लगी हैं गोली

एफआईआर के आधार पर पुलिस ने सुराग लगाना शुरू कर दिया । 6 नवम्बर को विशाल यादव व शंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । मुख्य अभियुक्त साहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव अपने घर थाना चौबेपुर के लखरांव गौरा कला जा रहा था ।a
 

ग्राम प्रधान गीता देवी से 50 हजार लूटने वाला अरेस्ट

पुलिस मुठभेड़ के बाद दबोचा गया साहिल यादव

जानिए कैसे फायरिंग करके भागने की कर रहा था कोशिश

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला में राइस मिल मालकिन व ग्राम प्रधान गीता देवी से 50000 रूपए के लुट के मामले में मुख्य आरोपी साहिल यादव को बलुआ पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया। चेकिंग के दौरान वह पुलिस पर फायर करने लगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 200 मीटर पीछा करके बदमाश को गोली मार दी ।


बताते चलें कि सोनहुला गांव में शिवदयाल साहू की पत्नी प्रधान गीता देवी से 1 नवम्बर को बुधवार की दोपहर में दो लोग मुंह पर मास्क लगाये राइस मिल के आगे मकान पर पहुँचे । जहां उसमें से एक ग्राम प्रधान से 500 रुपये का फुटकर मांगने लगा । वे झोले फुटकर निकालकर गिन रही थी तभी झोले सहित हांथ में जो रुपये था छीन लिया व प्रधान को शटर में बन्द कर दिया । दूसरा जो गाड़ी पर बैठा था गाड़ी स्टार्ट कर बलुआ की तरफ फरार हो गया । पीछे के रास्ते से निकलकर प्रधान ने शोर मचाना शुरू कर दिया । प्रधानपति जो राइस मिल में बैठे थे व आसपास के लोग उन सबका का पीछा किया । तब तक काफी देर हो चुकी थी । लुटेरे फरार हो चुके थे ।

balua police encounter

एफआईआर के आधार पर पुलिस ने सुराग लगाना शुरू कर दिया । 6 नवम्बर को विशाल यादव व शंकर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । मुख्य अभियुक्त साहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव अपने घर थाना चौबेपुर के लखरांव गौरा कला जा रहा था । तभी बलुआ पुल पर बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा चेकिंग कर रहे थे । पुलिस ने रुकने के लिए हाथ दिखाया तो वह फायर कर वाराणसी के तरफ भागने लगा । पुलिस ने पीछा किया और करीब 200 मीटर की दूरी पर पहुचने पर उसके बायें पैर पर पुलिस ने गोली चला दी। जिससे वह घायल होकर पलट गया।

balua police encounter

 घायलावस्था में पुलिस ने उसे चहनियां स्थित प्रथमिक केंद्र भेजवाया गया। जहां मौके पर बाइक व 315 बोर का तमंचा भी मिला है। घटना की सूचना पर  घटना स्थल पर एडिशनल एसपी विनय कुमार, क्षेत्राधिकारी राजेश राय, धानापुर एसओ प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*