जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने लूट लिये 5 लाख के गहने, ऐसे लुटेरों से रहिए सावधान

आभूषण दुकान ने बताया कि पहले एक बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा कि जैसे ही मैंने  चेन दिखाना शुरू किया।
 

ऐसे लुटेरे लूटने हैं आभूषण

पुलिस कर रही है चोरों को पकड़ने का दावा

पांच लाख रुपए लेकर हुए फरार

चंदौली जिले के धानापुर क़स्बा में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने आभूषण की दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पांच लाख रुपए से अधिक का आभूषण लेकर फरार हो गए हैं।

बताते चलें कि धानापुर कस्बा में बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने आभूषण  की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे और अंगूठी दिखाने के लिए दुकानदार से बोले और गहना देखने लगे दुकानदार ने सोने की अंगूठी वाले डिब्बे को बाहर निकालकर दिखाने लगा,  तभी वहीं पर एक चोर ने दस लाख रुपए मूल्य के ज्वेलरी लूट कर मौके पर से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Criminals robbed jewelry

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार  क़स्बा के रामलीला चबूतरा के बगल में दीपक पुत्र बोधन वर्मा के आभूषण की दुकान में दीनदहाड़े लूट की घटना हुई है।

आभूषण दुकान ने बताया कि पहले एक बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा कि जैसे ही मैंने  चेन दिखाना शुरू किया। फिर एक और बदमाश दुकान में घुस कर गहना देखने लगा और साथ ही दुकान से तकरीबन पांच लाख रुपए से ऊपर मूल्य का आभूषण लेकर  बदमाश आराम से फरार हो गए।

Criminals robbed jewelry

इस मामले में आभूषण कारोबारी ने बताया कि वह अपनी दुकान चला रहा था कि इसी दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और सिर्फ चेन और अंगूठी देखने की बात कही और गहना को देखने के बाद सभी को झोले में रखकर फरार हो गये। इस  दीनदहाड़े हुई घटना से पुरे क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे गए हैं।

लोगों ने की माने तो इस समय धानापुर क्षेत्र में एक साल के अंदर कई चोरियां हुई लेकिन पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई है। अभी तक किसी चोर को गिरफ्तारी न होने से चोरों का हौसला बुलंद है।

इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि आभूषण की दुकान से ग्राहक बनकर लूट करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। वहीं इस संबंध में सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया कि धानापुर कस्बा में एक आभूषण व्यापारी के साथ उचक्का गिरी हुई है। व्यापारी द्वारा तहरीर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार मुकदमा लिखा जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*