जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बच्चों के एडमिशन के नाम पर ठगे जा रहे हैं माता-पिता, ऐसे ठगों से आप रहे सावधान

एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को कार्रवाई का निर्देश दिया साइबर सेल की टीम ने ठगी के इस मामले की बारीकी से जांच की और अततः ठग को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
 

छात्र के साथ एडमिशन कराने के नाम पर हुई थी ठगी

साइबर टीम 79 हजार कराया वापस

जानिए क्या बोले SP

चंदौली जिले की एक छात्रा के साथ बी फार्मा में एडमिशन कराने के नाम पर साइबर ठग द्वारा फोन पर ओटीपी बताने पर 79 हजार रुपए धोखाधड़ी हुई। इस घटना के बाद आवेदिका ने एसपी आदित्य लांग्हे से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई, इसके बाद साइबर क्राइम के थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने छात्र का रुपए वापस कराया। जिसके बाद  गुंजा ने साइबर टीम का आभार प्रकट किया।

आपको बता दे की अलीनगर थाना अंतर्गत नसीरपुर पट्टन गांव निवासी गुंजा देवी की पुत्री ने बीफार्मा एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था, परीक्षा देने के बाद कम रैंक आने की वजह से कॉलेज में चयन नहीं हुआ। इसके बाद साइबर ठग द्वारा 24 अगस्त को छात्र के घर के मोबाइल पर एक अननोन नंबर से फोन आया। साइबर ठग फोन पर आवेदिका से बोला कि आपने बीफार्मा एडमिशन के लिए फॉर्म भरा हुआ है, आपका कॉलेज में चयन हो गया है जिसके लिए आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी जाएगी उस ओटीपी को बताना होगा। इतना सुनने के बाद छात्र खुश होकर साइबर ठग को ओटीपी बता दी, ओटीपी लेते हैं साइबर ठग फोन कट कर दिया। फिर छात्र के मोबाइल पर एक मैसेज आया मैसेज पढ़ते ही छात्र के होश उड़ गए, छात्र ने परिवार को बताया कि एक अननोन नंबर से कॉलेज में सिलेक्शन के नाम पर ओटीपी मांगा गया। ओटीपी देते हैं माता के खाते से 79 हजार कट गए। इतना सुनने के बाद परिवार के लोगों ने तत्काल एसपी आदित्य लांग्हे से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई।

एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को कार्रवाई का निर्देश दिया साइबर सेल की टीम ने ठगी के इस मामले की बारीकी से जांच की और अततः ठग को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने पीड़िता के खाते में 79 हजार वापस कराई।

इस दौरान आवेदिका ने चंदौली एसपी  साइबर थाना अध्यक्ष साइबर क्राइम टीम को धन्यवाद दिया। वही फ्रॉड से बरामद करने वाली टीम साइबर थानाअध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल नौशाद,राहुल के साथ आशुतोष रहे।

इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने इस घटना के बाद आमजन को चेतावनी दी कि वह अनजान कल और बैंक की गोपनीय जानकारी किसी से सजा ना करें। उन्होंने कहा कि ठग विभिन्न हथकंडे अपना कर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*