जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साइबर हेल्प लाइन 1930 ने किया कमाल, खाते से उड़ाए 82999/- रुपये को कराया वापस ​​​​​​​

फोन कॉल के माध्यम से बातों में भ्रमित कर ओटीपी पूछकर खाते से 82999/- रुपये उड़ाए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गायब पैसे वापस कराए हैं। 
 

चंदौली में साइबर क्राइम व फ्रॉड के मामले में मदद

ओटीपी पूछकर गायब किए थे 82 हजार

पुलिस ने खोजकर वापस कराए पैसे

 

चंदौली जिले में फोन कॉल के माध्यम से बातों में भ्रमित कर ओटीपी पूछकर खाते से 82999/- रुपये उड़ाए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गायब पैसे वापस कराए हैं। 

बताते चलें कि आजकल फ्रॉड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे हैं। इसी क्रम में अजीत कुमार पुत्र श्याम जी सोनकर निवासी ग्राम चन्दाईत पोस्ट पचोखर थाना बबुरी जनपद चन्दौली को फ्राडर द्वारा फोन कॉल के माध्यम से बातों में भ्रमित करके  ओटीपी पूछकर  कुल 82,999/- रुपए का फ्रॉड कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में वादी अजीत कुमार द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को  फ्रॉड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर सूचना दिया गया था।

मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए  वादी अजीत कुमार को कुल 82,999/-रु0 धनराशि वापस करा दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*