ऐसे करते थे ठगी और साइबर क्राइम, साइबर टीम ने दबोचे 4 शातिर बदमाश
साइबर टीम व थाना मुगलसराय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
4 अन्तर्जनपदीय शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
टीम को पुलिस अधीक्षक ने दिया 25 हजार का ईनाम
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल एवं थाना मुगलसराय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान थाना मुगलसराय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 281/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66डी आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके निशानदेही व कब्जे से ठगी के माध्यम से क्रय किये गये 2 अदद एन्ड्राडय मोबाईल फोन व कब्जे से कुल 55,500 रुपया नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर चारों अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमे में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर मलोखर निवासी अभियुक्त जितेन्द्र चौहान ने कि वह पहले होम क्रेडिट कार्ड फाइनेन्स कम्पनी में काम करता था। उसकी मुगलसराय में किरन मोबाइल नाम से मोबाइल की दुकान है, जहाँ से वह लोगों को मोबाइल फाइनेन्स करता था । इसके बाद उसकी मुलाकात सेमरा कटेसर निवासी आकाश पाण्डेय से हुई, जो होम क्रेडिट फाइनेन्स कम्पनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
आकाश पाण्डेय द्वारा शनि मोबाइल सेन्टर चकिया से पूर्व उपभोक्ता, जिनके द्वारा लोन लेकर लोन का धनराशि जमा किया जा चुका है। उनका होम क्रेडिट फाइनेन्स का आईडी पासवर्ड मुझे चोरी से दिया गया था। उसी आईडी पासवर्ड के माध्यम से वह शनि मोबाइल सेन्टर चकिया द्वारा पूर्व में किये गये फाइनेन्स का डाटा प्राप्त किया। जिसके आधार पर मंजीत कुमार गौड़ के पूर्व उज्जवल कार्ड का डाटा निकालकर अपने मित्र मोहम्मद शाहिद से फर्जी सिम कार्ड प्राप्त किया। मंजीत कुमार गौड़ के उज्जवल कार्ड डाटा में मोबाईल नम्बर एडिटिंग कर तथा मंजीत कुमार गौड़ के फोटो को मो. रईस के माध्यम से बदलवाकर, हम सभी लोगों द्वारा नया लोन मंदीप कुमार गौड़ के नाम से स्वीकृत कराकर दो एन्ड्रायड मोबाईल ( I PHONE 13 व INFINIX) सैमसंग द फिलिंग मोबाईल मुगलसराय की दुकान से क्रय क्रिया गया।
इसके बाद में उन दोनों मोबाइलो को आर्थिक लाभ हेतु अन्य लोगों को बेच दिया गया। इसी प्रकार हम लोगो ने नौगढ़ के मझगाईं सहरताल निवासी लक्ष्मीकान्त विश्वकर्मा के भी आईडी पासवर्ड के माध्यम से एक एन्ड्रायड मोबाईल (REAL ME) सैमसंग द फिलिंग मोबाईल मुगलसराय से क्रय किया तथा उसको भी पैसे के लिए बेच दिया। उससे प्राप्त धनराशि का बटवारा आपस में कर लिया गया ।
इसके अलावा इन लोगों ने अपने चन्धासी निवासी सहयोगी मित्र गुलशन पटेल के साथ मिलकर ठगी की है। इसकी पड़ाव में द मोबाइल ट्रेड की दुकान है, जो होम क्रेडिट फाइनेन्स कम्पनी का काम करता है। उसके साथ मिलकर भी होम क्रेडिट फाइनेन्स कम्पनी द्वारा अन्य मोबाइल की फर्जी व गलत IMEI NO. अंकित करके भी अन्य लोगों का लोन पास करा लिये थे, जिसका पैसा गुलशन पटेल के खाते में आता था। वह अपना हिस्सा लेकर हम लोगों का हिस्सा वापस कर देता था।
इस दौरान पुलिस ने सभी 4 शातिर अभियुक्तों को धर दबोचा है...
1.जितेन्द्र चौहान पुत्र जगदीश चौहान (उम्र लगभग 26 वर्ष ) निवासी ग्राम मलोखर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.आकाश पाण्डेय पुत्र अक्षैवर नाथ पाण्डेय निवासी (उम्र लगभग 26 वर्ष) सेमरा कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.शाहिद पुत्र मोहम्मद निजाम (उम्र लगभग 34 वर्ष ) निवासी दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4. गुलशन पटेल (उम्र करीब 30 वर्ष) पुत्र मदन मोहन पटेल निवासी चन्धासी वार्ड नं0 4 गिधौली थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 281/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या 109/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 डी आई0टी0 एक्ट थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या 249/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
इनको पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, निरीक्षक अपराध महमूद आलम, उपनिरीक्षक सतीश प्रकाश, जनक सिंह, राज कुमार शुक्ला के साथ हेड कांस्टेबल योगेश प्रताप सिंह, प्रह्लाद यादव और महिला कांस्टेबल नीलम सिंह शामिल थीं. वहीं साइबर सेल टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार, हेडकांस्टेबल पवन कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, मनोज चौहान आदि शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*