स्टेशन पर आरक्षित टिकट और रुपयों के साथ एक दलाल अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शनिवार की देर शाम आरपीएफ कमानडेंट आशीष मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ वेस्टपोस्ट व सीआईबी की टीम ने छापेमारी कर एक दलाल को गिरफ्तार की। तलाशी के दौरान आरोपित के पास आरक्षित टिकट के अलावा नगद बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।
आरपीएफ कमानडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि शनिवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आरक्षण कार्यालय पर दलाल खड़ा है। इसकी जानकारी होते ही वेस्ट पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अख्तर समी खान मयफोर्स व सीआईबी टीम के केएल सिंह, योगेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, पवन कुमार व दुर्गेश आनंद ने संयुक्त रुप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई निवासी इम्तियाज अहमद आरक्षित टिकट के साथ पकड़ा गया।
आरक्षित स्लीपर बोगी का टिकट पीडीडीयू से सीएसटी व सीएसटी से बक्सर का बरामद हुआ। कुल 4100 रुपये मूल्य की आरक्षित टिकट व 11 हजार 200 नगद के अलावा आधा दर्जन आरक्षण फार्म बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*