जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में दरोगा खरवार की हालत गंभीर, वाराणसी में चल रहा इलाज

चंदौली जिले के प्रतापपुर गांव के समीप बोलेरो के साइड टक्कर से बाइक सवार दरोगा खरवार सड़क पर गिरने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के नीचे हाथ आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

सड़क हादसे में दरोगा खरवार की हालत गंभीर

वाराणसी में चल रहा इलाज
 

चंदौली जिले के प्रतापपुर गांव के समीप बोलेरो के साइड टक्कर से बाइक सवार दरोगा खरवार सड़क पर गिरने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के नीचे हाथ आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया ।


बताते चलें कि बिहार राज्य के कैमूर जिले का रहने वाले दरोगा खरवार किसी कार्य के हेतु चंदौली आए थे जो कि अपना कार्य करके वापस बिहार के लिए जा रहे थे तभी प्रतापपुर के समीप बोलेरो की टक्कर होने से वह सड़क पर गिर गए वहीं तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उनके दाहिने हाथ पर चढ़ते हुए चली गई । जिससे उनकी हालत गंभीर है । जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों ने उनकी प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*