जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU GRP ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 8.46 लीटर अवैध शराब भी बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कुंदन कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद साव निवासी महल पर तकिया कला बिहार शरीफ थाना लहरी जिला नालंदा बिहार बताया जा रहा है ।
 

चंदौली जिले की डीडीयू जीआरपी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार किया गया है ।  जिसमें से 180 ml की 47 ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । कुल शराब मिलाकर 8.46 लीटर बताई जा रही है । अभियुक्त को जीआरपी थाने लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दे की ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम वह बरामदी के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी डीडीयू मय हमराह कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू के पीएफ नंबर 01/02 पर स्थित आर ओ पानी की दुकान के पास से एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कुंदन कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद साव निवासी महल पर तकिया कला बिहार शरीफ थाना लहरी जिला नालंदा बिहार बताया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान कहा कि मैं बिहार राज्य में शराब बंदी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार प्रांत में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचकर अपना जीवन यापन करता हूं। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली जीआरपी पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सनोज सिंह तथा कांस्टेबल विजय सिंह सरोज सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*