घर से लापता अजय का शव हथिनी पहाड़ी के पास पाए जाने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत हथिनी पहाड़ी को खोचहवा के पास से अजय 20 वर्ष नामक युवक का शव रविवार को पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दें कि अजय मुजफ्फरपुर गांव के बड़ी दलित बस्ती का रहने वाला है। जो एक सप्ताह पूर्व घर से लापता हो गया था। आने जाने वाले लोगों ने हथिनी पहाड़ी के खोचहवा इलाके में एक युवक का शव देखा तो उसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
जिस पर युवक की पहचान मुजफ्फरपुर गांव के बड़ी दलित बस्ती निवासी अजय के रूप में की गई। अजय आठ दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। इधर मृत युवक की सूचना घरवालों को मिलते परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घर वालों ने अजय के हत्या की आशंका जताई है। जबकि कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मृतक युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*