जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, आ रही थी बदबू

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में नरकटी के जंगल में मंगलवार को सुबह पेड़ पर सफेद रस्सी के फंदे पर लटकी युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। चरवाहों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया।
 

रस्सी के फंदे पर लटकी युवक की लाश

मृतक की पहचान कराने की कोशिश

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में नरकटी के जंगल में मंगलवार को सुबह पेड़ पर सफेद रस्सी के फंदे पर लटकी युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। चरवाहों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया।  पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन कोई भी उसकी शिनाख्त नहीं कर पाया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर थाने ले आई और पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है।


आपको बता दें कि अब पेच इस बात पर फंस गया है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर ने उसे किसी ने मारकर फंदे पर लटका दिया है। पेड़ पर लटकी युवक की लाश को सबसे पहले वन विभाग के वाचरों ने देखा। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों का जमघट लग गया। थाना प्रभारी राजेश सरोज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास गांवों के लोगों को चौकीदारों के जरिए बुलवा लिया लेकिन कोई भी उसकी शिनाख्त नहीं कर पाया। 

Dead Body


थाना नौगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी औरवाटांड़ के इंचार्ज अलखनारायण ने पेड़ पर चढ़कर रस्सी को खोला। चंदौली समाचार को बताया कि युवक का नंगा बदन, नीला पैट, पैर में जूता, फंदे में उसका चश्मा लटका हुआ मिला है। लेकिन मृतक के गले में फंदा सफेद  रस्सी से लगा मिला। उम्र करीब 28- 30 साल की बताई गई है। शिनाख्त न होने पर यह तो साफ है कि मृतक नौगढ़  समेत आसपास के किसी का गांव नहीं है।


 प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ का कहना है कि  युवक को किसी ने फंदे पर लटका दिया है या फिर उसने आत्महत्या कर ली, यह जांच के बाद ही पता लगेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*