गुरेरा गांव के पास मिली है लाश, पुलिस नहीं कर पाई है पहचान
गुरेरा गांव के पास मिली है लाश
पुलिस नहीं कर पाई है पहचान
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। शव मिलने की सूचना के बाद बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के पहचान में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हास्पिटल भेज दिया।
आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव के समीप नहर के किनारे एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव शुक्रवार को मिलने से हड़कम्प मच गया।सूचना के बाद पहुंची बलुआ पुलिस ने शव के पहचान में जुट गई। कागजी कार्यवाही करते हुये शव को जिला हॉस्पिटल पोस्टमार्टम लिए भेज दिया।
इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि गुरेरा गांव के समीप एक व्यक्ति का शव मिला है। उस व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आशा व्यक्त की जा रही है कि मृतक घुमंतू किस्म का व्यक्ति था जिसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*