जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंधविश्वास का डर दिखाकर गहने लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार, धानापुर पुलिस ने पति-पत्नी को दबोचा

चंदौली की धानापुर पुलिस ने "ग्रह-नक्षत्र" और पारिवारिक अनहोनी का डर दिखाकर गहने ठगने वाले एक शातिर दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। गोदना गोदने के बहाने घर में घुसकर ठगी करने वाले इन आरोपियों से पुलिस ने गहने और नगदी बरामद कर ली है।

 
 

अंधविश्वास दिखाकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

धानापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ग्रह नक्षत्र का डर दिखाकर लूट

ठग दंपत्ति से गहने और नगदी बरामद

अमरा गेट के पास हुई गिरफ्तारी

अंधविश्वास का जाल बुनकर गहने उड़ाने वाले शातिर दंपत्ति गिरफ्तार, धानापुर पुलिस ने किया खुलासा

 चंदौली जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धानापुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने भोले-भाले ग्रामीणों को अंधविश्वास और पारिवारिक अनहोनी का भय दिखाकर उनके कीमती आभूषण ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों के क्रम में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त और एक अभियुक्ता (पति-पत्नी) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगे गए गहने और नगदी बरामद की है।

अनहोनी का डर दिखाकर की थी ठगी 
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब वादिनी ज्योति देवी ने थाने में तहरीर देकर आपबीती सुनाई। पीड़िता के अनुसार, उकनी निवासी आरती देवी और उसका पति उमेश गोदना गोदने के बहाने उनके घर आए थे। बातचीत के दौरान आरोपियों ने ज्योति देवी को यह कहकर डरा दिया कि उनके पति और पुत्र पर कोई बड़ी विपत्ति आने वाली है। इस अनहोनी को टालने का झांसा देकर आरोपियों ने महिला को अपने प्रभाव में ले लिया और छल-कपट से उनके सोने-चांदी के गहने (नथुनी, लाकेट, पायल) और 2500 रुपये नगद लेकर फरार हो गए।

पुलिस की घेराबंदी के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी 
इस घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक प्रेमशंकर यादव की टीम ने अमरा गेट के पास घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से अभियुक्त उमेश और उसकी पत्नी आरती देवी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से पीली धातु की एक नथुनी, एक लाकेट, सफेद धातु की एक पायल और 2500 रुपये बरामद किए गए।

पूछताछ में कबूला अपना जुर्म 
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे तोरवां और आसपास के क्षेत्रों में घूमकर कमजोर मानसिक स्थिति वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। वे "ग्रह-नक्षत्र खराब होने" और "जान के खतरे" जैसी बातों से महिलाओं को झांसे में लेते थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना धानापुर में बीएनएस (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

इस सफल टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के साथ उपनिरीक्षक अभिराज सरोज, प्रेमशंकर यादव और महिला कांस्टेबल रंजना शामिल रहीं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*