फ्री में पनीर खाने के चक्कर में निकाला असलहा, अब जेल में खिचड़ी खाएगा खड़ान का आशुतोष
पनीर की दुकान वाले को दी जान से मारने की धमकी
धानापुर पुलिस ने गुंडई कर रहे आशुतोष को पकड़कर भेजा जेल
इसके एक और साथी की हो रही है तलाश
चंदौली जिले के धानापुर इलाके में पनीर खाने के शौकीन एक मनबढ़ और गुंडई करने वाले युवक को धानापुरा पुलिस ने अवैध असलहे और पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पनीर की दुकान पर पनीर खरीदने के बाद पैसे मांगने पर असलहा सटकर जान से मारने की धमकी देने वाले खड़ान निवासी आशुतोष यादव नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अपने हमराहियों के साथ 1 अभियुक्त को 1 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। क्योंकि वह एक डेयरी की दुकान पर पनीर खरीदने के बाद दुकानदार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धानापुर थाने में अग्रिम विधिक कार्यवाही करके जेल भेज दिया गया है।
घटनाक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि दिनाँक 15 अप्रैल 2025 को धानापुर थाने को सूचना मिली कि 2 व्यक्तियों द्वारा ग्राम कवई पहाड़पुर में दूध डेयरी के मालिक को पिस्टल दिखाकर अवैध वसूली के लिये डराया धमकाया जा रहा है। उसी सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घेरबन्दी करते हुए जनता की सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पकड़े गये व्यक्ति की पहचान 28 साल के आशुतोष पुत्र गुलाब यादव निवासी ग्राम खड़ान के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल (पल्सर) को भी थाना स्थानीय द्वारा कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 2025 को सायंकाल में ग्राम कवई पहाड़पुर में स्थित विकास बिन्द की डेयरी की दुकान पर गया था। डेरी वाले से पनीर लेकर जाने लगा कि डेयरी वाले ने आशुतोष यादव से पैसे की मांग करने लगा इसी बात पर उसने दुकानदार को पिस्टल सटाकर धमकी दिया कि अगर पैसा मांगोगे तो तुम्हारी खोपड़ी उड़ा दूंगा।
इसके बाद धानापुर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 45/2025 धारा 308(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साथ अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी बटोरी जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह के अलावा भहाहूं चौकी के प्रभारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल नींबू लाल, नंदलाल भारतीय, संजय कुमार और अमित कुमार शामिल थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






