जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर, बनारस से चोरी अपाचे बाइक भी बरामद

मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा अपाचे मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ रोक लिया गया।  जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विपिन सिंह राजभर पुत्र रामवृक्ष बताया।
 

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया बाइक चोर

चोर के खिलाफ दर्ज हैं 9 मुकदमे

कई मामलों में जा चुका है जेल

चंदौली जिले की  धानापुर पुलिस टीम द्वारा एक वाहन चोर को  चोरी की अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। उसके पास से बिना नंबर की चोरी की एक अपाचे मोटर साइकिल  बरामद हुयी है। पकड़ा गया बाइक चोर एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ थाना बलुआ व धानापुर में लूट, गैंगस्टर व  वाहन चोरी के कुल 9 अभियोग दर्ज हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम धानापुर के थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक  सन्तोष कुमार ने अपनी टीम के साथ धानापुर चहनियां मार्ग पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को  बिना नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा है।

arrested bike lifter
पुलिस ने बताया कि जब चेकिंग के दौरान इसे रूकने हेतु इशारा किया गया तो अपाचे सवार व्यक्ति रूकने का बहाना करते हुए गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा अपाचे मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ रोक लिया गया।  जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विपिन सिंह राजभर पुत्र रामवृक्ष बताया। वह धानापुर के ग्राम खरखोलिया का रहने वाला है। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि यह अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसे उसने लाट भैरव मकदुम शाह बाबा आदमपुर वाराणसी से जुलाई 2022 में चुराया था। इसे अपने पास रखता है और तथा आवश्यकतानुसार बिना नंबर प्लेट के प्रयोग करता था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.    मुकदमा अपराध संख्या... 188/2018 धारा 395,212 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.    मुकदमा अपराध संख्या. 242/2018 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.    मुकदमा अपराध संख्या. 208/2019 धारा 323,354क, 504,506 भादवि व धारा 7/8 पाक्सो एक्ट व धारा 3(1)W ,3(1)घ एससी/एसटी एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4.    मुकदमा अपराध संख्या ..259/2019 धारा 323,427,452,504 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5.    मुकदमा अपराध संख्या... 096/2020 धारा 392,411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
6.    मुकदमा अपराध संख्या... 113/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
7.    मुकदमा अपराध संख्या... 016/2021 धारा 323,504,506 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
8.    मुकदमा अपराध संख्या... 121/2023 धारा 147,323,506 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
9.    मुकदमा अपराध संख्या.... 169/2023 धारा 411,414 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार के साथ उपनिरीक्षक  राकेश यादव व सिपाही संजय कुमार व  धीरेन्द्र यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*