स्कूल जाने वाली लड़की से छेड़खानी करने वाले अरेस्ट, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल
12वीं की छात्रा से करते थे छेड़खानी
छात्रा ने की है आत्महत्या की कोशिश
पुलिस ने आज दोनों को दबोचा
चंदौली जिले के धानापुर थाना पुलिस ने स्कूल जाने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों लड़के स्कूल जाने वाली कस्बे की एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे और उसका फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि इन दोनों की हरकतों के कारण पीड़ित लड़की ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल उस लड़की का ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
धानापुर थाना पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ छात्रा की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें रोहित पुत्र कैलाश और अभिषेक गुप्ता पुत्र उपेंद्र गुप्ता को कस्बे में दबिश देकर उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर कार्यवाही की जा रही है।
इसे भी पढ़ें...कई दिनों से लड़की के साथ हो रही थी छेड़खानी, जब फोटो खींचकर दी धमकी तो ....
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल मुरारी कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*