धानापुर पुलिस ने 2 नाबालिग चोर, शहाबगंज पुलिस ने दबोचे 2 शराब तस्कर
बच्चे भी देते हैं चोरी की घटना को अंजाम
पकड़े गए तो खुल गयी पोल
चोरी का सामान भी हुआ बरामद
शहाबगंज पुलिस ने पकड़ लिए 2 शराब तस्कर
चंदौली जिले की धानापुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के समान मोबाइल पायल तथा एक टाइटन कलाई घड़ी व 850 रुपए के साथ दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से कारतूस व तमंचा भी बरामद हुआ है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत का आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर दो बाल अपचारियों को लोकुवा गेट के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
दोनों बाल अपचारी द्वारा बरामदगी के विषय में बताया गया कि उन दोनो ने सब कुछ शशिकांत मिश्रा जो ग्राम लोकुवा के रहने वाले हैं उनके घर में घुसकर चुराया था और जो भी पैसा मिलने वाला था आपस में बांटने वाले थे। ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक राम अजोर यादव, हेड कांस्टेबल हरिशंकर सिंह, कांस्टेबल रवि प्रकाश गुप्ता सम्मिलित रहे।
इसी क्रम में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा प्रहलाद शर्मा पुत्र रमेश शर्मा तथा अभिषेक शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी वार्ड नंबर 6 गांधी पार्क थाना चकिया जनपद चंदौली को मुसहर बस्ती नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से प्लास्टिक की बोरी में 34 सीसी ब्लू लाइन प्रत्येक 200 ml देसी शराब तथा एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 101/ 2014 धारा 60 आबकारी अधिनियम पर 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की गई ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला तथा कांस्टेबल राजू चौहान सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*