धानापुर थाना पुलिस ने पकड़े दो वारंटी, दोनों को भेजा जेल
सत्यनारायण शुक्ला ने अभियुक्त सोनू ठठेरा को दबोचा
उप निरीक्षक राकेश कुमार ने रमेश कुशवाहा को पकड़ा
दोनों भेजे गए जेल
चंदौली जिले की धानापुर थाना पुलिस ने अपराधियों एवं वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान दो अलग-अलग मामलों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने के उप निरीक्षक सत्यनारायण शुक्ला ने मुकदमा अपराध संख्या 19-2023 के वांछित अभियुक्त सोनू ठठेरा पुत्र रामदयाल ठठेरा को धानापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
इसके अलावा एक अन्य वांछित वारंटी को कोर्ट से जारी वारंट के तामिले के लिए गिरफ्तार किया गया है। रमेश कुशवाहा पुत्र शर्मा कुशवाहा को बनियांव गांव स्थित उसके घर से दबोच कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 3424-2017 काफी दिनों से इसकी तलाश चल रही थे।
इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रशांत सिंह के अलावा उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ला, उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव, कांस्टेबल संजय सोनकर, हेड कांस्टेबल मुरारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*