जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर पुलिस ने पकड़ा शातिर शराब तस्कर, पौने 4 लाख की शराब बरामद, हरियाणा से बिहार जा रही थी खेप

चंदौली जिले में क्रिसमस व नये साल को लेकर शराब तस्करों व अपराधियों में अन्य राज्यों से बिहार राज्य में शऱाब की बड़ी खेप उपलब्ध कराकर धन कमाने की होड़ मची है।
 

धानापुर पुलिस के साथ  सर्विलांस व स्वाट टीम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही

आवाजापुर नहर पुलिया ब्रेकर के पास दबोचा गया तस्कर

स्कॉर्पियो से 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

हरियाणा से जा रही थी बिहार

चंदौली जिले में अवैध शराब तस्करों पर लगातार जिले की पुलिस अपना कहर बरपा रही है। पुलिस की कार्यवाही में आज धानापुर पुलिस के साथ  सर्विलांस व स्वाट टीम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करके आवाजापुर नहर पुलिया ब्रेकर के पास  31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान कुल 279 लीटर शराब बरामद हुयी है, जिसकी अनुमानित कीमत 3.75 लाख रुपये बतायी जा रही है। इस दौरान शराब के साथ 1 अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि क्रिसमस व नये साल में जश्न मनाने के लिये हरियाणा से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार की ओर जाने वाली अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पर पुलिस की पैनी नजर है। इस दौरान अलग अलग रास्तों से अवैध शराब की तस्करी के लिए लक्जरी वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

चंदौली जिले में क्रिसमस व नये साल को लेकर शराब तस्करों व अपराधियों में अन्य राज्यों से बिहार राज्य में शऱाब की बड़ी खेप उपलब्ध कराकर धन कमाने की होड़ मची है। जिसके लिए शराब तस्कर हरियाणा राज्य से शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार राज्य में उपलब्धता के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं तथा शराब तस्करी के लिए लक्जरी वाहनों का इस्तेमाल करके पुलिस को भ्रम में डाल कर शराब तस्करी की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन चन्दौली के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा शराब तस्करों के मंजूबों पर पानी फेरते हुए जनपदीय पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

arrested wine taskars

जिले में बिहार से लगने वाली सभी सीमाओं व जनपद के सभी थानों को शराब तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिसके चलते चन्दौली पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही के क्रम में जनपद चन्दौली में अवैध शराब तस्करी व निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध तो लगाया ही गया है। इसके साथ-साथ अन्य राज्यों से जनपद चन्दौली के रास्ते तस्करी कर बिहार राज्य में ले जायी जा रही अवैध शराब कारोबारियों व तस्करों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
 
इसी क्रम में आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह ने अपने हमराहियों व सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद से मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की स्कार्पियों से अवैध शराब को बरामद कर लिया। यह शराब तस्करी कर धानापुर कन्दवा के रास्ते बिहार की ओर ले जायी जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने आवाजापुर नहर पुलिया ब्रेकर के पास घेराबन्दी करके सामने से आ रही स्कार्पियो को रूकने का इशारा किया गया। इस पर स्कार्पियों में सवार चालक वाहन को रोककर उसमें से उतरकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया।

इस दौरान पकड़ा गया 40 वर्षीय व्यक्ति  अपना नाम सोनू कुमार पुत्र हरिहर राय निवासी इन्द्रपुरी टैक्स्ट बुक कालोनी थाना पाटलीपुत्र जिला पटना बिहार बताया तथा बरामद स्कार्पियो की तलाशी लेने पर हरियाणा मार्का विभिन्न ब्राण्ड की 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पेटियों को खोलकर देखने पर उसमें Old Monk Deluxe Rum की 12 पेटी (कुल 144 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ml) तथा Blenders Pride की 05 पेटी (कुल 60 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ml) व Johnnie Walker Red Label की 14 पेटी (कुल 168 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ml) बरामद हुई। जिनकी कुल संख्या 372 बोतल थी, जिसमें लगभग 279 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब व स्कार्पियों वाहन को पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया। उपरोक्त माल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

 पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त  सोनू कुमार पुत्र हरिहर राय ने बताया कि वह अंग्रेजी शराब हरियाणा से कम दाम पर खरीदकर बिहार में ले जाकर बेचता है। शराब बन्दी होने के कारण बिहार राज्य में शराब की काफी मात्रा में खपत है। अंग्रेजी शराब महंगे दाम में बिक्री करने से अच्छी कमाई हो जाती है। क्रिसमस व नये साल में बिहार राज्य में शराब की खपत अधिक होती है इसीलिए उसके द्वारा तस्करी की जा रही थी।


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या  0134/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या   0182/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना धानापुर जनपद चन्दौली

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*