अपराधियों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई, एक्शन से परेशान हैं कई अपराधी
वांछितों व वारंटियों के खिलाउ अभियान
गैंगस्टर एक्ट का वांछित शातिर अरेस्ट
धानापुर पुलिस ने दबोचा
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील में थाना धानापुर व धीना द्वारा संयुक्त रूप से गैंगस्टर एक्ट का वांछित शातिर अभियुक्त को ग्राम खरखोलिया के पास से गिरफ्तार किया।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी के हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में
सकलडीहा श्री राजेश कुमार राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह व थाना प्रभारी धीना मनेश शंकर द्विवेदी मय टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त शुभम यादव पुत्र उमाशंकर यादव, खरखोलिया के पास कहीं जाने हेतु खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास द्वारा बताये गये एक व्यक्ति को खरखोलिया के पास से पकड़ लिया गया।
जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी शोसापट्टी थाना केराकत जनपद जौनपुर बताया अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर दिनांक 02.10.2023 को समय करीब 16.00 बजे खरखोलिया के पास गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रशान्त कुमार सिंह,मनेश शंकर द्विवेदी, अरविन्द सरोज , आशीष कुमार थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*